NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्‍त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 4 अगस्त 2025 (00:17 IST)
NCB got big success : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अवैध रूप से दवाओं को भेजने में शामिल एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 20 करोड़ रुपए मूल्य की 5 लाख से अधिक ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम गोलियां जब्त की हैं और 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये बरामदगी और गिरफ्तारियां मई में शुरू हुए 3 अभियानों के तहत हुईं, जिनमें उत्तराखंड के देहरादून और जसपुर (उधम सिंह नगर जिला) और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बरेली और सहारनपुर शामिल थे। एनसीबी ने कहा, इस गिरोह में फर्जी थोक विक्रेता शामिल थे और उन्होंने दवा बिक्री लाइसेंस का दुरुपयोग किया। ट्रामाडोल का इस्तेमाल दर्द निवारक के रूप में किया जाता है। इसे 2018 में नशीली दवा घोषित किया गया था। 
 
संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि ये बरामदगी और गिरफ्तारियां मई में शुरू हुए 3 अभियानों के तहत हुईं, जिनमें उत्तराखंड के देहरादून और जसपुर (उधम सिंह नगर जिला) और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बरेली और सहारनपुर शामिल थे।
ALSO READ: 4 देशों में कैंसर की करीब 20 फीसदी दवाएं घटिया या नकली
एजेंसी ने पाया कि उत्तर प्रदेश के एक दूध विक्रेता ने अपना थोक दवा बिक्री लाइसेंस 5,000 रुपए प्रति माह पर उस गिरोह को पट्टे पर दे दिया था जो अवैध रूप से दवाओं का व्यापार करता था। एनसीबी ने कहा, इस गिरोह में फर्जी थोक विक्रेता शामिल थे और उन्होंने दवा बिक्री लाइसेंस का दुरुपयोग किया। नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच जारी है।
 
बयान में कहा गया कि पुलिस और राज्य मादक पदार्थ निरोधक एजेंसियों जैसी स्थानीय प्रवर्तन एजेंसियों को आगे कार्रवाई के लिए सतर्क किया गया है। एनसीबी ने कहा कि उसने इन अभियानों के तहत पांच लोगों की गिरफ्तारी के अलावा 20 करोड़ रुपए मूल्य की लगभग पांच लाख ट्रामाडोल और अल्प्राजोलम गोलियां जब्त की हैं।
ALSO READ: चीनी दवाओं की खातिर हर साल मार दिए जाते हैं 60 लाख गधे
ट्रामाडोल का इस्तेमाल दर्द निवारक के रूप में किया जाता है। इसे 2018 में नशीली दवा घोषित किया गया था और देश में इसकी बिक्री का विनियमन और निगरानी एनसीबी द्वारा की जाती है। अल्प्राजोलम को टोडी नामक मादक पेय के साथ मिलाकर दुरुपयोग किया जाता है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्‍त

प्रदेश में ड्रोन से डर फैलाया तो नहीं बख्शे जाएंगे, CM योगी ने दिए सख्त एक्शन के आदेश

UP : भोगनीपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, क्योंटरा गांव जलमग्न, छतें बनीं अस्थाई घर

UP के 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 80 हजार लोग प्रभावित, प्रशासन अलर्ट

तेजस्वी यादव के EPIC नंबर पर बवाल, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा Voter ID Card

अगला लेख