कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगा उन्हीं के सवालों का जवाब

Webdunia
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (17:24 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आतंकवाद तथा घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार पर ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को वही 5 सवाल किए जिनका मोदी ने 5 साल पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री से जवाब मांगा था।


कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मोदी ने 5 वर्ष पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पर आतंकवाद की घटनाओं को रोकने में असफल रहने का आरोप लगाते हुए उनसे 5 सवाल किए थे लेकिन मोदी के सत्ता में आने के बाद स्थित कई गुना खराब हो गई है लेकिन वे चुप्पी साधे हुए हैं।

प्रवक्ता ने एक जनसभा में मोदी द्वारा 5 साल पहले दिए गए एक भाषण का वीडियो पत्रकारों को दिखाया और ठीक वही सवाल दोहराते हुए उनसे पूछा कि हमें जवाब दीजिए कि ये जो आतंकवादी हैं, उनके पास जो बारूद और शस्त्र हैं वो कहां से आते हैं? वो तो विदेश की धरती से आते हैं? और सीमाएं संपूर्ण रूप से आपके कब्जे में हैं? सीमा सुरक्षा बल आपके कब्जे में है।

मोदी की शैली में ही प्रवक्ता ने अगला सवाल दोहराया कि हम आपसे दूसरा सवाल पूछना चाहते हैं कि आतंकवादियों के पास धन आता है, कहां से आता है? पैसे के पूरे लेन-देन का कारोबार भारत सरकार के कब्जे में है। रिजर्व बैंक के अंतर्गत है, बैंकों के माध्यम से होता है, क्या प्रधानमंत्री आप इतनी निगरानी नहीं रख सकते कि यह जो धन विदेश से आकर आतंकवादियों के पास जाता है, आपके हाथ में है, आप उसको क्यों नहीं रोकते हैं।

तीसरा सवाल भी उन्हीं की भाषा में पूछते हुए सिंघवी ने कहा कि विदेशों से जो घुसपैठिए आते हैं, जो आतंकवादियों के रूप में आते हैं, आतंकवादी घटना करते हैं और भाग जाते हैं, प्रधानमंत्रीजी आप हमें बताइए, सीमाएं आपके हाथ में हैं, तटीय सुरक्षा आपके हाथ में है, सीमा सुरक्षा बल, सेना सब आपके हाथ में है, नौसेना आपके हाथ में है, ये विदेश से घुसपैठिए कैसे देश में घुस जाते हैं? (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वक्फ बिल से नीतीश कुमार को लगा झटका, मुस्लिम नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

जामनगर से द्वारका, 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर अनंत अंबानी

बिहार में है शराबबंदी, फिर भी 9 साल में चली गई 190 लोगों की जान

1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क

सभी देखें

नवीनतम

UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती

MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल

चीन के पलटवार पर क्या बोले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

शेयर बाजार में भारी गिरावट से कोहराम, निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपए डूबे

मोहम्मद यूनुस से मिलते समय मुस्कुराए PM मोदी, लगे हाथ नसीहत भी दे डाली

अगला लेख