क्या मूडीज की रैटिंग बदल जाएगी भारत की तस्वीर...

Webdunia
सोमवार, 20 नवंबर 2017 (09:29 IST)
मुंबई। रैमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित जाने माने पत्रकार पी. साईनाथ ने कहा कि भले ही वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा 13 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार करने को लेकर देश में उत्साह का माहौल है लेकिन इसे पूरी तरह सत्य नहीं माना जाना चाहिए क्योंकि ऐसी रेटिंग को प्रभावित किया जा सकता है। 
 
साईनाथ ने यहां नेशनल बैंकिंग कांक्लेव में अपने व्याख्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का एक वर्ष पूरा होने से कुछ दिन पहले वे कर्नाटक के चित्रदुर्ग में थे। वहां के गांवों में नोटबंदी का असर अब भी नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से किसी किस्म के कालेधन का खुलासा नहीं हुआ है।
 
डॉ. साईनाथ ने कहा कि नोटबंदी के कारण किसान और कृषि से जुड़े श्रमिक बेरोजगार और दिवालिया हो गए हैं। उन्होंने वस्तु एवं उत्पाद कर (जीएसटी) से काला धन बढने का आरोप लगाते हुए कहा कि सार्वजनिक धन के अन्य दुरुपयोग पर रोक लगाए बगैर बैंकों के पैसे का दुरुपयोग नहीं रोका जा सकता।
      
उन्होंने सरकार को बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने वाले लोगों की सूची जारी करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कहा कि सार्वजनिक धन के उपयोग पर जनता की निगरानी रहनी चाहिए। डॉ. साईनाथ ने कहा कि निजी कंपनियों को दिए जाने वाले अनुबंधों और आंकड़े जारी करने वाले संस्थानों को नष्ट किए जाने के मामले में सूचना का अधिकार कानून लागू किया जाना चाहिए।  
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) और राष्ट्रीय पोषण निगरानी ब्यूरो को बंद किया जा रहा था। ऐसी ही वजहों से आत्महत्या करने वाले किसानों का भी सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि बैंकों के आंकड़ों के साथ भी हेरा-फेरी की जा रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख