प्रवासी भारतीयों से मोदी की अपील, 'नया भारत' बनाने के सपने को पूरा करें

Webdunia
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (20:01 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों से 'नए भारत' के निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम करने की अपील की है।
 
मोदी ने सौराष्ट्र पटेल सांस्कृतिक समाज के अमेरीका के कैलिफोर्निया में शुक्रवार को हुए 8वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

प्रवासी भारतीयों विशेषकर सौराष्ट्र पटेल समुदाय के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने हमेशा भारत को गौरवशाली बनाया है। उनके प्रयासों से सभी जगह भारतीय पासपोर्ट के प्रति सम्मान सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों को 'नया भारत' बनाने के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'स्वच्छ भारत' जैसी सरकार की विभिन्न योजनाओं से देश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय से कम से कम 5 विदेशी परिवारों को प्रतिवर्ष भारत दर्शन के लिए प्रेरित करने की अपील की। इससे 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' अभियान के उद्देश्य को पूरा करने का नया मार्ग प्रशस्त हो सकता है और देश में पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा। प्रवासी भारतीय अपने प्रयासों से महात्मा गांधी के 'स्वच्छ भारत' के सपने को सफल बनाने में योगदान कर सकते हैं।
 
मोदी ने कहा कि देश में 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह शुरू होंगे, साथ ही लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर नर्मदा नदी पर बनाई जा रही विशाल प्रतिमा का कार्य भी आगामी 31 अक्टूबर को पूरा हो जाएगा। यह एकता प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी।
 
तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था तथा ईमानदार, पारदर्शी शासन व्यवस्था का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारत की चर्चा है। वस्तु एवं सेवाकर जैसे सुधारों तथा भ्रष्टाचार के मामले में कठोर कार्रवाई से लोगों को ईमानदारी से व्यवसाय करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के फलस्वरूप पिछले 4 वर्षों में कारोबारी सहजता की रैंकिंग में भारत ने 42 स्थानों की छलांग लगाई है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

2047 तक हर जगह हो भाजपा का शासन, संविधान दिवस पर बोले भाजपा नेता अजय जामवाल

छत्तीसगढ़ में कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात हुआ बाधित

IAS अफसर नियाज खान ने की PM मोदी की तारीफ, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए पीएम मोदी का उपकार

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

अगला लेख