मोदी बोले- बेहतरीन मुख्यमंत्री साबित होंगे धूमल

Webdunia
बुधवार, 1 नवंबर 2017 (00:08 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कि जाने का स्वागत करते हुए आज कहा कि वे एक बार फिर बेहतरीन मुख्यमंत्री साबित होंगे। 
           
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि धूमलजी हिमाचल में समृद्ध प्रशासनिक अनुभव वाले सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वे एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन मुख्यमंत्री साबित होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा का फोकस विकास की राजनीति पर है। हम हिमाचल प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं और विकास की रिकॉर्ड योजनाएं आरंभ करना चाहते हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के सोलन जिले में एक जनसभा में आज धूमल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। 

हमीरपुर में जश्न, धूमल ने जताया आभार :  प्रेम कुमार धूमल को आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा घोषित किए जाने की भाजपा की घोषणा के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर में उनके समर्थकों के बीच जश्न का माहौल है।
 
घोषणा के बाद उनके समर्थक मिठाई बांटते, आतिशबाजी करते और झूमते नजर आए। उन्होंने बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और धूमल के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत की योजना बनाई है।
 
संवाददाताओं से बातचीत में धूमल ने उनमें विश्वास जताने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। भाजपा नेता ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त थे कि यह घोषणा सही समय पर की जाएगी और पार्टी 60 से अधिक सीट जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी।
 
धूमल के साथ लोकप्रिय पंजाबी गायक हंस राज हंस ने कहा कि इससे वे कांग्रेस नेता चुप्पी साध लेंगे जो अब तक ये दावा कर रहे थे कि भाजपा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चेहरे के बिना चुनाव में उतरेगी। (एजेंसियां) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख