बदले सुर, मोदी को अहंकारी और राहुल को बताया विनम्र

Webdunia
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (12:14 IST)
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बीजेपी को तीन राज्यों में सरकार गंवानी पड़ी, जबकि दो राज्यों मिजोरम और तेलंगाना में बीजेपी का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है। तीन राज्यों की हार के बाद एनडीए के सहयोगी बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

केंद्र और महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी दल शिवसेना ही बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है। विधानसभा के नतीजों के बाद शिवसेना के सुर भी बदल गए हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे अहंकार पर विनम्रता की जीत बताया है।
 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'सामना' में अपने संपादकीय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विनम्रता की प्रशंसा की है। उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि राहुल गांधी ने नम्रता से जीत को स्वीकार किया है और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आभार जताते हुए घोषणा की है कि उनके काम आगे लेकर जाएंगे, लेकिन मोदी तो पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के योगदान को मानने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी का निर्माण करने वाले आडवाणी भी उन्हें मंजूर नहीं है।
 
उद्धव ने आगे लिखा कि ऐसा अहंकार सिर्फ महाभारत में दिखाई दिया था, लेकिन उसका भी पराभव हुआ। राहुल गांधी ने नम्रता से कहा है कि हम बीजेपी का 2019 में भी पराभव करेंगे, लेकिन बीजेपी मुक्त भारत का नारा नहीं देंगे। इतने तूफान में भी गांधी क्यों टिके और इतना घाव सहकर भी लोकतंत्र नष्ट क्यों नहीं हुआ? इसका जवाब इसी विनम्रता में है। बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे ‍पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि इस जीत ने कांग्रेस को निराशा की गर्त से बाहर निकाल दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख