बदले सुर, मोदी को अहंकारी और राहुल को बताया विनम्र

Webdunia
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (12:14 IST)
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव नतीजों में बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बीजेपी को तीन राज्यों में सरकार गंवानी पड़ी, जबकि दो राज्यों मिजोरम और तेलंगाना में बीजेपी का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है। तीन राज्यों की हार के बाद एनडीए के सहयोगी बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं।

केंद्र और महाराष्ट्र में एनडीए की सहयोगी दल शिवसेना ही बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रही है। विधानसभा के नतीजों के बाद शिवसेना के सुर भी बदल गए हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे अहंकार पर विनम्रता की जीत बताया है।
 
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 'सामना' में अपने संपादकीय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विनम्रता की प्रशंसा की है। उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि राहुल गांधी ने नम्रता से जीत को स्वीकार किया है और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का आभार जताते हुए घोषणा की है कि उनके काम आगे लेकर जाएंगे, लेकिन मोदी तो पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के योगदान को मानने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी का निर्माण करने वाले आडवाणी भी उन्हें मंजूर नहीं है।
 
उद्धव ने आगे लिखा कि ऐसा अहंकार सिर्फ महाभारत में दिखाई दिया था, लेकिन उसका भी पराभव हुआ। राहुल गांधी ने नम्रता से कहा है कि हम बीजेपी का 2019 में भी पराभव करेंगे, लेकिन बीजेपी मुक्त भारत का नारा नहीं देंगे। इतने तूफान में भी गांधी क्यों टिके और इतना घाव सहकर भी लोकतंत्र नष्ट क्यों नहीं हुआ? इसका जवाब इसी विनम्रता में है। बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे ‍पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि इस जीत ने कांग्रेस को निराशा की गर्त से बाहर निकाल दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

US ट्रेड डील पर बोले वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, राष्ट्र हित सबसे ऊपर

Weather Update : उत्तराखंड में भारी बारिश, वायुसेना के 2 जवान झील में डूबे, राज्यभर में 100 से ज्‍यादा सड़कें बंद

Maharashtra : लड़की के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, पिता के विरोध पर भीड़ ने की पिटाई

आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद में प्रधानमंत्री मोदी

RJD का पलटवार, मनोज झा बोले- बिहार चुनाव से दूर रहे AIMIM

अगला लेख