लाल किले के प्राचीर से मोदी पांचवीं बार फहरायेंगे तिरंगा

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (21:22 IST)
नई दिल्ली। देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। मुख्य समारोह राजधानी के ऐतिहासिक लाल किले पर होगा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तिरंगा फहराने के बाद किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह मोदी का लाल किले से पांचवां संबोधन होगा।
 
लाल किले के लाहौरी गेट पहुंचने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और रक्षा सचिव संजय मित्रा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। इसके बाद दिल्ली एरिया के जनरल आफिसर इन कमान ले़ जनरल असित मिस्त्री प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक लेकर जायेंगे जहां सेना और पुलिस के जवान प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। प्रधानमंत्री सलामी गारद का भी निरीक्षण करेंगे। 
 
सलामी गारद के बाद प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर पर जायेंगे जहां रक्षा मंत्री श्रीमती सीतारमण, रक्षा राज्य मंत्री डॉ. भामरे, सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ उनका स्वागत करेंगे।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री तिरंगा फहरायेंगे और इसी दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। तिरंगा फहराये जाने के दौरान सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के 32 अधिकारियों और जवानों का राष्ट्रीय ध्वज गार्ड प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सलामी देगा। नौसेना का बैंड इस दौरान राष्ट्र गान की धुन बजायेगा।
 
राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने के बाद प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित करेंगे जिसके बाद स्कूली छात्र और एनसीसी कैडेट राष्ट्र गान गायेंगे।
 
इस समारोह में दिल्ली के 16 स्कूलों के 700 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। ये कैडेट देश प्रेम के गीत और राष्ट्र गान गायेंगे। इसके अलावा दिल्ली प्रशासन के 36 स्कूलों की 3500 छात्राएं भी राष्ट्र गान गायेंगी। दिल्ली प्रशासन के 72 स्कूलों के 5000 हजार से अधिक छात्र समारोह देखने आयेंगे। ये सब मिलकर भारत के नक्शे के अनुरूप आकृति बनायेंगे। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख