लाल किले के प्राचीर से मोदी पांचवीं बार फहरायेंगे तिरंगा

Webdunia
मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (21:22 IST)
नई दिल्ली। देश भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को 72 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। मुख्य समारोह राजधानी के ऐतिहासिक लाल किले पर होगा जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तिरंगा फहराने के बाद किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह मोदी का लाल किले से पांचवां संबोधन होगा।
 
लाल किले के लाहौरी गेट पहुंचने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे और रक्षा सचिव संजय मित्रा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। इसके बाद दिल्ली एरिया के जनरल आफिसर इन कमान ले़ जनरल असित मिस्त्री प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक लेकर जायेंगे जहां सेना और पुलिस के जवान प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। प्रधानमंत्री सलामी गारद का भी निरीक्षण करेंगे। 
 
सलामी गारद के बाद प्रधानमंत्री लाल किले के प्राचीर पर जायेंगे जहां रक्षा मंत्री श्रीमती सीतारमण, रक्षा राज्य मंत्री डॉ. भामरे, सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ उनका स्वागत करेंगे।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री तिरंगा फहरायेंगे और इसी दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। तिरंगा फहराये जाने के दौरान सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के 32 अधिकारियों और जवानों का राष्ट्रीय ध्वज गार्ड प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सलामी देगा। नौसेना का बैंड इस दौरान राष्ट्र गान की धुन बजायेगा।
 
राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने के बाद प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित करेंगे जिसके बाद स्कूली छात्र और एनसीसी कैडेट राष्ट्र गान गायेंगे।
 
इस समारोह में दिल्ली के 16 स्कूलों के 700 एनसीसी कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। ये कैडेट देश प्रेम के गीत और राष्ट्र गान गायेंगे। इसके अलावा दिल्ली प्रशासन के 36 स्कूलों की 3500 छात्राएं भी राष्ट्र गान गायेंगी। दिल्ली प्रशासन के 72 स्कूलों के 5000 हजार से अधिक छात्र समारोह देखने आयेंगे। ये सब मिलकर भारत के नक्शे के अनुरूप आकृति बनायेंगे। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

नए आपराधिक कानूनों, धाराओं और प्रक्रियाओं की जानकारी जनता को कराएं उपलब्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Honda ने 3 सस्ती बाइक्स को किया अपडेट, अब हुईं और भी धमाकेदार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य सिविल सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन, 4 मई को केंद्र के साथ करेंगे वार्ता : जगजीत डल्लेवाल

कुणाल कामरा पहुंचे हाईकोर्ट, मंगलवार को होगी सुनवाई

अगला लेख