PM नरेंद्र मोदी उठाएंगे वनडे विश्वकप फाइनल का लुत्फ, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री नहीं आ पाएंगे

Webdunia
शनिवार, 18 नवंबर 2023 (12:29 IST)
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक कर अहमदाबाद में 19 नवंबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट फाइनल मैच के दौरान सुरक्षा-स्वच्छता-यातायात प्रबंधन आदि की व्यापक समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री करेंगे इस फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम आने वाले हैं, इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने सुरक्षा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने आ रहे दर्शकों, गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही में कोई व्यवधान न हो इसके लिए यातायात प्रबंधन, जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन जैसे मामलों पर मार्गदर्शन दिया है. मुख्यमंत्री को मैच देखने आने वाले नागरिकों के परिवहन की सुविधा और लंबी यात्राओं और लंबे समय तक सेवाएं जारी रखने के लिए बीआरटीएस, मेट्रो रेल, एएमटीएस के साथ समन्वय करने की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से आग्रह किया कि अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम, ब्रिज, मुख्य सड़कों आदि सहित धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों आदि की साफ-सफाई बरकरार रखी जाए और इस बात का विशेष आग्रह किया गया कि नगर निगम तंत्र साफ-सफाई पर पर्याप्त ध्यान दे । बैठक में मैच शुरू होने से पहले और मध्यांतर के दौरान आकर्षणों के बीच वायु सेना की सूर्य किरण टीम के नियोजित एयर शो, लोक गायक आदित्य गढ़वी और प्रसिद्ध संगीतकार प्रीतम के प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई।

पुलिस प्रमुख विकास सहाय और अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने दोनों क्रिकेट टीमों को स्टेडियम तक ले जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सहित 4,500 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की तैनाती का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार के मंत्रियों और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत मैच देखने आने वाले गणमान्य लोगों की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी दी. इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान प्रधान सचिव कैलाशनाथन, गृह विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव मुकेश पुरी, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पंकज जोशी, शहरी विकास के प्रधान सचिव अश्विनीकुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

जीवन का अपमान है AI, भारत में फैला Ghibli क्रेज, सालों तक एनीमेशन को हाथ से बनाने वाले हयाओ मियाजाकी नाराज, छिड़ी जंग

मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों का नाम अब सांदीपनी स्कूल, बोले सीएम डॉ. मोहन यादव, छात्रों के कल्याण के लिए सरकार संकल्पित

भूकंप से तबाह हुआ म्यांमार, इसरो की सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा तबाही का मंजर

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में आग, 7 की मौत

अप्रैल के पहले दिन महंगी हुई 1000 जरूरी दवाइयां, कितने बढ़े दाम?

अगला लेख