पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा, देश की सबसे बड़ी सुरंग का करेंगे उद्घाटन

Webdunia
शनिवार, 19 मई 2018 (09:11 IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। वे राज्य के तीनों क्षेत्रों जम्मू, कश्मीर और लद्दाख का दौरा करेंगे। लेह से दौरे की शुरुआत होगी और श्रीनगर होते हुए जम्मू में यह दौरा संपन्न होगा। यहां वे विकास प्रोजेक्ट जोजिला सुरंग का शिलान्यास करेंगे। आतंकियों के खिलाफ एकतरफा संघर्ष विराम और सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी के बीच प्रधानमंत्री का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्रीनगर को लेह-लद्दाख क्षेत्र से जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी टू-लेन जोजिला सुरंग परियोजना का शिलान्यास करेंगे। रणनीतिक तौर पर सेना के लिए अहम इस सुरंग के बनने से श्रीनगर, कारगिल और लेह के बीच सभी मौसम में संपर्क बना रहेगा और जोजिला से गुजरने में लगने वाला वक्त 3.5 घंटे से घटकर सिर्फ 15 मिनट रह जाएगा। परियोजना को पूरा करने के लिए सात वर्ष का लक्ष्य तय किया गया है। 14.2 किमी लंबी इस सुरंग के निर्माण पर करीब नौ हजार करोड़ की लागत आएगी।
 
 
कड़ी सुरक्षा:
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पहले ही एसपीजी की दो टीमों ने जम्मू और कश्मीर में डेरा डाल लिया है। टीम ने राज्य के आइजी के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
 
 
प्रधानमंत्री मोदी का आज का कार्यक्रम:
*जम्मू और कश्मीर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का कटरा से अर्धकुमारी की ओर जाने वाली तारकोटे मार्ग और वैष्णो देवी मंदिर में सियार दाबरी से भवन तक रोप-वे का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है।
 
 
*वे 1000 मेगावॉट की पाकल दुल एचइ परियोजना और जम्मू विश्वविद्यालय में जनरल जोरावर सिंह ऑडोटोरियम से जम्मू रिंग रोड की आधारशिला रखेंगे।
 
 
*प्रधानमंत्री शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, जम्मू के छठे दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे।
 
 
*प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर में शहर के अंदर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए 42.1 किमी. लंबी व चार लेन की रिंग रोड का शिलान्यास भी करेंगे। यह पश्चिमी श्रीनगर के गालांदर से संभल को जोड़ेगी। परियोजना की लागत 1860 करोड़ रुपए है। इसके बन जाने से श्रीनगर से करगिल व लेह के मध्य नया वैकल्पिक मार्ग मिल बन जाएगा और यात्रा में लगने वाला वक्त भी कम होगा।
 
 
*जम्मू में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए प्रधानमंत्री यहां जम्मू रिंग रोड की भी आधारशिला रखेंगे। इसके तहत 58.25 किमी लंबी रिंग रोड बनाई जाएगी। फोर लेन की इस रिंग रोड की लागत 2,023 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह पश्चिमी जम्मू के जागती को राया मोड़ से जोड़ेगी। जानकारी के मुताबिक इस रिंग रोड में आठ बड़े ब्रिज, 6 फ्लाइओवर, 2 टनल व 4 डक्ट का निर्माण किया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख