Sushant Singh Rajput case : NCB ने रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसा, ड्रग माफियाओं से संबंध की होगी जांच

Webdunia
बुधवार, 26 अगस्त 2020 (21:37 IST)
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच में सीबीआई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) भी जुड़ गई है। इस मामले में NCB ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। NCB ड्रग माफियाओं से संबंध होने की भी जांच करेगा।
 
अधिकारियों ने बताया कि संघीय मादक पदार्थ निरोधक एजेंसी द्वारा दर्ज की गई शिकायत में नशीली दवाओं और मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम एनडीपीएस की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। यह शिकायत प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त एक आधिकारिक उल्लेख के आधार पर दर्ज की गई है।
 
कथित नशीले पदार्थ की लेनदेन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) की मौत की आपराधिक जांच से जुड़ी है। राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने फ्लैट में फंदे से लटके पाए गए थे।

एनसीबी राजपूत मौत मामले में जांच करने वाली तीसरी संघीय जांच एजेंसी है। एनसीबी के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है।
प्रवर्तन निदेशालय राजपूत की मौत के मामले में धनशोधन कोण से जांच कर रहा है। ईडी ने रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है। ईडी को रिया के फोन से ‘डिलीट किए गए व्हाट्सअप संदेश’ प्राप्त हुए हैं, जिनसे कथित तौर पर प्रतिबंधित ड्रग्स के सौदे के संकेत मिले हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि रिया से ईडी ने इन संदिग्ध ड्रग्स के सौदों के बारे में पूछताछ की है और इन आरोपों को लेकर रिया का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया है।
 
रिया के वकील सतीश मानेहशिंदे ने 28 वर्षीय अभिनेत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा था, रिया ने अपने जीवन में कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया। वह रक्त परीक्षण के लिए तैयार है। ईडी ने इसे बारे में जानकारी सीबीआई के साथ भी साझा की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

TIME मैगजीन की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली हस्तियों में साक्षी मलिक और आलिया भट्ट शामिल

सांसद रवि किशन की पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ FIR

कांकेर के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद अब पसरा है सन्नाटा

मुंबई में गर्मी ने बरपाया कहर, 14 साल में मंगलवार रहा अप्रैल का सबसे गर्म दिन

हार का डर? बिना लड़े ही चुनाव मैदान से हटे गुलाम नबी आजाद

Elon Musk ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्‍थाई सीट की पैरवी क्यों की, क्या है मस्क का मकसद?

अबू सलेम के मददगार को CBI की विशेष अदालत ने फर्जी पासपोर्ट मामले में भेजा जेल

अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुए भारतीय नागरिक की मौत, भारत वापस भेजा जाना था

Dubai Floods: क्या Cloud Seeding है वजह, कुछ ही घंटों में क्यों डूब गया दुबई?

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं दाम

अगला लेख