Maharashtra Political Crisis: NCP पर कब्जे की जंग तेज, शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला

Webdunia
सोमवार, 3 जुलाई 2023 (17:43 IST)
  • पवार बोले- विद्रोह बर्दाश्त नहीं
  • अजित बोले- शरद पवार हमारे नेता हैं
  • प्रफुल्ल पटेल ने कहा- मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं
मुबंई। NCP Crisis : भतीजे अजीत पवार के बगावत करने के बाद चाचा शरद पवार एक्शन मूड में आ गए हैं। शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकालने का फ़ैसला किया है। अब पार्टी पर कब्जे को लेकर चाचा और भतीजे में जंग शुरू हो गई। सुप्रिया सुले ने सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार को खत लिखकर दोनों नेताओं पर कार्रवाई की सिफारिश की थी। 
ALSO READ: अजित पवार के शरद पवार से सीखने, सुप्रिया सुले से प्रतिस्पर्धा और महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल होने तक की पूरी कहानी
प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला : शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई पर जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी के सदस्य के तौर पर हटाने का आदेश देता हूं। पवार ने बताया है कि उन्होंने दोनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कार्रवाई की है। पवार ने कुछ दिन पहले ही प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था। इधर प्रफुल्ल पटेल बोले कि मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं। उन्होंने नए पदाधिकारी तय किए हैं। अ
 
राष्ट्रीय शरद पवार हैं : अजित पवार ने बयान दिया है कि पार्टी और चुनाव चिन्ह उनका है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ही हैं। हमें विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 
 
विद्रोह को समर्थन नहीं :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह को उनका आशीर्वाद प्राप्त है।
 
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ नेताओं की हरकतों की परवाह किये बिना राकांपा को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं के विश्वास को बढ़ाने के लिए राज्यव्यापी यात्रा शुरू की है।
 
अजित पवार ने रविवार को राकांपा से बगावत कर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ 8  अन्य राकांपा नेताओं ने भी एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार में मंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
 
यह पूछे जाने पर कि रविवार को अजित पवार द्वारा किए गए विद्रोह को क्या उनका आशीर्वाद प्राप्त था, तो राकांपा प्रमुख ने कहा, “यह कहना तुच्छ बात है। केवल तुच्छ और अल्पबुद्धि वाले ही ऐसा कह सकते हैं।”
 
शरद पवार ने कहा, “मैं राज्य के दौरे पर निकला हूं और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करूंगा। कुछ नेताओं ने जो किया है, उससे उन्हें निराश नहीं होना चाहिए।'’ Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : विनोद तावड़े के बचाव में उतरे भाजपा नेता, बताई पूरी कहानी

मैं वहां चाय पीने गया था, कैश बांटने के आरोप पर क्या बोले विनोद तावड़े, 2 FIR दर्ज

Honda Activa Electric को लेकर क्रेज, क्या होगा माइलेज और कितनी होगी कीमत

Vinod Tawde Cash For Vote से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, टेम्पो में किसने भेजे 5 करोड़ रुपए

अगले साल भारत की यात्रा पर आ सकते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तारीख तय होना बाकी

सभी देखें

नवीनतम

वोट डालने पहुंचे थे अक्षय कुमार, बुजुर्ग करने लगा टायलेट की शिकायत, क्या बोले खिलाड़ी कुमार

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

Exit Poll 2024 : महाराष्ट्र में आएंगे चौंकाने वाले नतीजे, क्या हैं एग्जिट पोल्स के अनुमान

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

CM योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्‍या, श्रीराम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना

अगला लेख