NEET पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सरकार किसी गुनाहगार को नहीं छोड़ेगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 20 जून 2024 (19:46 IST)
Education Minister news update : NEET पेपर लीक मामले पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रधान ने नीट परीक्षा के साथ-साथ यूजीसी नेट परीक्षा के रद्द होने और विपक्ष की ओर से मामले में आरोपों पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कोई समझौता नहीं होगा। पुख्‍ता जानकारी आने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। नीट परीक्षा मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। जांच के लिए हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं। जीरो एरर की परीक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है।
ALSO READ: 15 राज्यों में 45 परीक्षाओं के पेपर हुए लीक, 1.4 करोड़ छात्रों के भविष्‍य से खिलवाड़, क्‍यों सड़ांध मार रहा हमारा सिस्‍टम?

बिहार सरकार से संपर्क में : धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार छात्रों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है...छात्रों का हित हमारी प्राथमिकता है और उसके साथ किसी भी कीमत पर समझौता नहीं होगा...NEET परीक्षा के संबंध में हम बिहार सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और पटना से हमारे पास कुछ जानकारी भी आ रही है...पटना पुलिस जांच कर रही है...वो डिटेल रिपोर्ट जल्द ही भारत सरकार को भेजेंगे...मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं की पुख्ता जानकारी आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी... 
ALSO READ: शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, क्यों रद्द हुई NET UGC?
बनेगी उच्च स्तरीय समिति : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार एक उच्च स्तरीय समिति बनाने जा रही है। उस उच्च स्तरीय समिति से NTA, इसकी संरचना, कार्यप्रणाली, परीक्षा प्रक्रिया, पारदर्शिता और डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को और बेहतर बनाने के लिए सिफारिशें अपेक्षित रहेंगी। 
ALSO READ: परीक्षा से पहले वाली रात ही मिल गया था NEET का पेपर, 30 से 32 लाख में बिके थे, नए खुलासों से हड़कंप
सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी गलत काम : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "सरकार आपके भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है..हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि सरकार आपके हितों की रक्षा के लिए हमेशा पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएगी...सरकार और सिस्टम पर भरोसा रखें। सरकार द्वारा कोई भी गलत काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..."

अफवाहों पर न करें विश्वास : केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ गड़बड़ियां सरकार के संज्ञान में आई हैं। हम इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। मैं छात्रों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करना चाहूंगा कि वे अफवाहों पर विश्वास ना करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

सभी देखें

नवीनतम

हर साल मौतें, जाम और अव्‍यवस्‍थाएं, फिर कैसे मिल जाती है अनुमति, ढीठ हुए बाबा प्रदीप मिश्रा और बेशर्म बना प्रशासन

ट्रंप के ट्रेड वॉर का काउंटडाउन शुरू! क्या झुकेंगे मोदी या करेंगे पलटवार?

पहली बार PM की सुरक्षा में तैनात हुईं महिला SPG अफसर, जानिए कौन हैं अदासो कपेसा और कितना है उनका वेतन

EC अधिकारियों का राहुल गांधी से सवाल, मसौदा सूची में आपत्ति जताने में क्यों देर की?

बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड की होगी स्थापना, ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों की होगी रक्षा

अगला लेख