NEET पेपर लीक मामले में CBI को मिली बड़ी सफलता, 2 गिरफ्तार, NTA के ट्रंक से चुराया था पेपर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जुलाई 2024 (17:39 IST)
neet ug paper leak theft from nta trunk 2 person arrested by cbi :  सीबीआई ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में प्रमुख आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मुख्य आरोपी ने झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के ट्रंक से कथित तौर पर प्रश्नपत्र चुराया था।
 
उन्होंने बताया कि इन दो गिरफ्तारियों के साथ ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा में लीक, प्रतिरूपण और अन्य अनियमितताओं से संबंधित मामलों में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या अब 14 हो गई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ ​​आदित्य को गिरफ्तार किया है, जिसने हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के ट्रंक से नीट-यूजी का प्रश्नपत्र कथित तौर पर चुराया था।
 
उन्होंने बताया कि बोकारो के रहने वाले कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया।
 
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने राजू सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर कुमार को प्रश्नपत्र चुराने में मदद की थी।
 
अधिकारियों ने बताया कि सिंह को विस्तृत पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने मामले के सिलसिले में हजारीबाग स्थित राज गेस्ट हाउस को भी “अस्थायी रूप से सील” कर दिया है।
 
एजेंसी पहले ही हजारीबाग से एक हिंदी अखबार के पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी और ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य एहसानुल हक और उप प्रधानाचार्य इम्तियाज आलम को गिरफ्तार कर चुकी है। हक और आलम को जिले में एनटीए द्वारा कथित तौर पर समन्वयक नियुक्त किया गया था।
 
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) ने पहले एक बयान में कहा था कि लीक हुआ नीट-यूजी प्रश्नपत्र कथित तौर पर कुख्यात संजीव कुमार उर्फ ​​लूटन मुखिया ‘सॉल्वर’ गिरोह द्वारा हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से प्राप्त किया गया था।
 
इसमें कहा गया था कि जांचकर्ताओं ने पटना स्थित ‘सुरक्षित पनाहगाह’ से बरामद आंशिक रूप से जले हुए प्रश्नपत्र का मिलान एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए संदर्भ प्रश्नपत्र से किया, जिससे लीक की पुष्टि हुई।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह हालांकि स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है कि पर्चे को कथित रूप से लीक किये जाने के पीछे कौन था।
 
मीडिया को दिए साक्षात्कार में हक ने कहा कि प्रश्नपत्र वाला बक्सा इसलिए नहीं खुला क्योंकि उसका डिजिटल लॉक, जो स्वचालित रूप से खुल जाना चाहिए था, खराब हो गया था।
 
इसके बाद उन्होंने एनटीए से संपर्क किया, जिसने उन्हें बॉक्स खोलने के लिए ‘कटर’ का उपयोग करने को कहा।
 
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही एजेंसी ने छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज शेष प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं।
 
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर एजेंसी की अपनी प्राथमिकी, नीट-स्नातक 2024 में कथित अनियमितताओं की “व्यापक जांच” से संबंधित है।
 
नीट-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस साल यह परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। इस परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।  भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या टैरिफ पर ढीले पड़े Donald Trump के तेवर, SCO समिट के बाद पोस्ट कर किया बड़ा दावा

E20 Petrol को लेकर क्यों मचा है बवाल, Supreme Court ने क्या कहा, माइलेज और वारंटी को लेकर उद्योग जगत का बयान

Rahul Gandhi : Atom Bomb से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, BJP के लोग तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है, पटना में दहाड़े राहुल गांधी

SCO Summit : 10 मिनट तक पुतिन कार में करते रहे PM मोदी का इंतजार, जानिए दोनों नेताओं के बीच की सीक्रेट टॉक, क्या ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ बना कोई प्लान

अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

सभी देखें

नवीनतम

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

मोहन कैबिनेट ने 2 हजार 935 करोड़ के इंदौर-उज्जैन ग्रीन फील्ड और उज्जैन में 371 करोड के रेलवे ओवर ब्रिज को दी मंजूरी

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

Abhinav Arora: कथा बांचने वाले रीलबाज अभिनव अरोड़ा घूम रहे करोड़ों की पोर्शे कार में, जमकर मिली माया, राम जी का पता नहीं

अगला लेख