Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Weather Update: एमपी में अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा नया सिस्टम, उत्तराखंड, गुजरात और केरल में हुई भारी बारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें Heavy rain
, सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (08:36 IST)
नई दिल्ली। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में नया सिस्टम सक्रिय होगा। पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड, गुजरात और केरल में हुई भारी बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। उत्तराखंड और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब डिप्रेशन में बदल गया है और 11 सितंबर को 5.30 बजे तक यह गोपालपुर से लगभग 20 किमी उत्तर-पश्चिम में ओडिशा के दक्षिण तट पर अक्षांश 19.5 उत्तर और देशांतर 84.7 पूर्व के पास था। यह दक्षिण ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ से गुजरते हुए पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा।
 
स्काईमेट के अनुसार मानसून की ट्रफ अब नलिया, अहमदाबाद, अकोला, रामागुंडम, दक्षिण ओडिशा के ऊपर बने हुए डिप्रेशन के केंद्र और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी से गुजर रही है। दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा तट के पास अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। विंड शीयर जोन लगभग 16 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ दक्षिण प्रायद्वीप पर औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी के बीच चल रहा है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। कोंकण और गोवा, केरल, उत्तराखंड और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं कुछ देर के लिए तेज बारिश हुई। उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, मध्यप्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई। असम, नगालैंड, रायलसीमा, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हुई।

webdunia
 
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में सक्रिय होगा नया सिस्टम: बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया सिस्टम के कारण महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश हो रही है, लेकिन अगले 24 घंटे में नया सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में फिर 5 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार है। कई जिलों में 12 से 15 सितंबर के बीच अच्छी बारिश हो सकती है।
 
एमपी मौसम विभाग के अनुसार सभी संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। रीवा, शहडोल, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर और रीवा संभाग में अनेक स्थानों और ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के साथ उज्जैन, देवास, शाजापुर, गुना और सागर जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक करीब 40 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 16% ज्यादा है।
 
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का अनुमान: अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, दक्षिण बिहार, उत्तराखंड और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, कश्मीर, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्सों, केरल और आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार में भारी बारिश से आफत, कई जिलों में अलर्ट