Nirbhaya Case: तिहाड़ जेल के अधिकारी बोले- हमने फांसी की सारी तैयारियां कर ली थीं

Webdunia
मंगलवार, 3 मार्च 2020 (15:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड के 4 दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली थीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चारों दोषियों को मंगलवार सुबह फांसी होनी थी हालांकि सोमवार की शाम शहर की एक अदालत ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी थी।
ALSO READ: निर्भया केस : ये फांसी अगर मिल भी जाए तो क्या है...
सजा को टालते हुए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने कहा कि राष्ट्रपति के समक्ष लंबित दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका के निस्तारण तक फांसी नहीं दी जा सकती। न्यायाधीश ने कहा कि किसी भी दोषी के मन में अपने रचयिता से मिलते समय यह शिकायत नहीं होनी चाहिए कि देश की अदालत ने उसे कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने की इजाजत देने में निष्पक्ष रूप से काम नहीं किया।
ALSO READ: फिर जारी होगा डेथ वारंट, निर्भया के दोषियों को अब 15 दिन नहीं होगी फांसी
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चारों दोषियों को फांसी की सजा देने का वक्त मंगलवार सुबह 6 निर्धारित था, इसके लिए हमने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए थे। अब सजा टल गई है और हम अदालत के अगले आदेश की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
 
तिहाड़ जेल में बंद 4 दोषियों- मुकेश कुमार सिंह (32), विनोद कुमार शर्मा (26), अक्षय कुमार सिंह (31) और पवन को 3 मार्च को तिहाड़ जेल में फांसी दी जानी थी।
 
जेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने रस्सियों को जांच लिया था। जल्लाद को बुला लिया गया था और पुतलों को फांसी देने का अभ्यास किया था। उन्होंने बताया कि मेरठ से बुलाया गया जल्लाद मंगलवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी से रवाना हो जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

भारत का कोयला उत्पादन एक अरब टन पार, क्या बोले पीएम मोदी?

सौरभ भारद्वाज आप की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, सिसोदिया पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी

जेपी नड्‍डा ने कई सांसदों को बताया ओवरवेट, दी यह सलाह

PFI SDPI मामले में ED ने तमिलनाडु से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

ISS पर 278 ज्यादा दिन रहीं सुनीता विलियम्स, जानिए क्यों नहीं मिलेगा ओवरटाइम?

अगला लेख