निर्भया के पिता बोले, सोनिया गांधी के जैसा बड़े दिलवाला नहीं है उनका परिवार

Webdunia
शनिवार, 18 जनवरी 2020 (16:00 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के हत्यारों को फांसी से माफी देने की अपील पर निर्भया के पिता ने कहा कि दरिंदों के लिए माफी मांगने के अपने सुझाव पर उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए।
 
निर्भया के पिता ने कहा ‍कि उनका परिवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समान बड़े दिल वाला नहीं है। इंदिरा जैसे लोगों के कारण ही बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच निर्भया के एक और दोषी पवन की यचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
 
इंदिरा जयसिंह ने ट्‍वीट कर निर्भया के माता-पिता से अपील की थी कि वे निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा से बचाने के लिए माफ कर दें, जिस तरह से सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के हत्यारों को माफ किया था।

ALSO READ: वकील की अपील पर बोली निर्भया की मां, भगवान आकर कहें तो भी नहीं करूंगी बेटी के दरिंदों को माफ
 
इंदिरा जयसिंह की अपील पर निर्भया की मां ने कहा था कि इंदिरा होती कौन हैं माफी का सुझाव देने वालीं। उन्होंने कहा था कि अगर भगवान भी आकर कहें तो वे अपनी बेटी के गुनाहगारों को माफ नहीं करेंगी। इंदिरा जैसे लोगों के कारण बलात्कार के पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता। विश्वास नहीं होता कि उन्होंने इस तरह का सुझाव दिया।
 
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाए जाने का डेथ वॉरंट दिया था। 17 जनवरी को नया डेथ वॉरंट जारी किया गया। इसमें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश दिया गया है।

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड