निर्भया के पिता बोले, सोनिया गांधी के जैसा बड़े दिलवाला नहीं है उनका परिवार

Webdunia
शनिवार, 18 जनवरी 2020 (16:00 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के हत्यारों को फांसी से माफी देने की अपील पर निर्भया के पिता ने कहा कि दरिंदों के लिए माफी मांगने के अपने सुझाव पर उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए।
 
निर्भया के पिता ने कहा ‍कि उनका परिवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समान बड़े दिल वाला नहीं है। इंदिरा जैसे लोगों के कारण ही बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच निर्भया के एक और दोषी पवन की यचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
 
इंदिरा जयसिंह ने ट्‍वीट कर निर्भया के माता-पिता से अपील की थी कि वे निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा से बचाने के लिए माफ कर दें, जिस तरह से सोनिया गांधी ने राजीव गांधी के हत्यारों को माफ किया था।

ALSO READ: वकील की अपील पर बोली निर्भया की मां, भगवान आकर कहें तो भी नहीं करूंगी बेटी के दरिंदों को माफ
 
इंदिरा जयसिंह की अपील पर निर्भया की मां ने कहा था कि इंदिरा होती कौन हैं माफी का सुझाव देने वालीं। उन्होंने कहा था कि अगर भगवान भी आकर कहें तो वे अपनी बेटी के गुनाहगारों को माफ नहीं करेंगी। इंदिरा जैसे लोगों के कारण बलात्कार के पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता। विश्वास नहीं होता कि उन्होंने इस तरह का सुझाव दिया।
 
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 जनवरी को निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाए जाने का डेथ वॉरंट दिया था। 17 जनवरी को नया डेथ वॉरंट जारी किया गया। इसमें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देने का आदेश दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

LIVE: आसाराम की याचिका पर SC ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

पनडुब्बी से टकराया मछली पकड़ने वाला जहाज, नौसेना ने बचाई 11 की जान

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

अगला लेख