राममंदिर ट्रस्ट में सरकार और भाजपा का नहीं होगा सदस्य, गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा एलान

विकास सिंह
शुक्रवार, 3 जनवरी 2020 (09:28 IST)
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए बनने वाले ट्रस्ट में सरकार और भाजपा को कोई भी सदस्य नहीं होगा। इस बात का एलान खुद गृहमंत्री अमित शाह ने किया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 9 फरवरी से पहले राममंदिर ट्रस्ट का गठन कर दिया जाएगा और इसको लेकर सभी पक्षों से लगातार बातचीत कर दौर जारी है। राममंदिर ट्रस्ट के स्वरूप के बारे में बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ट्रस्ट में भाजपा का कोई भी सदस्य इसका सदस्य नहीं होगा और इससे स्पष्ट है कि जब ट्रस्ट में भाजपा का कोई भी सदस्य शामिल नहीं होगा तो सरकार का भी व्यक्ति इसमें शामिल नहीं होगा।
 
 इसके साथ ही गृहमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राममंदिर ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र होगा और राममंदिर निर्माण का पूरा काम राममंदिर ट्रस्ट ही करेगा। राममंदिर निर्माण में सरकार के किसी भी प्रकार के दखल से इंकार करते हुए अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि इसमें सरकार का कोई भी दखल नहीं होगा और ट्रस्ट ही तय करेगा कि राम मंदिर का स्वरूप क्या होगा।  गृहमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए प्रतिबद्ध थी और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरा देश चाहता है कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बने। 
गृहमंत्री अमित शाह का राममंदिर ट्रस्ट को लेकर यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है कि क्योंकि राममंदिर ट्रस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल करने की मांग हो रही थी। इसके साथ ही राममंदिर आंदोलन से जुड़े भाजपा के कई वरिष्ठ सदस्यों को भी राममंदिर ट्रस्ट में शामिल किए जाने की मांग हो रही है। 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर राममंदिर ट्रस्ट के गठन करने के निर्देश दिए थे जिसकी समय सीमा 9 फरवरी को खत्म हो रही है। इधऱ अयोध्या पर सुप्रीम कोर्चट के फैसले से जुड़े सभी मामलों को देखने के लिए केंद्र सरकार ने एक विशेष डेस्क बनाई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

इंडिया गठबंधन ने एसआईआर के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर विरोध जताया, की जमकर नारेबाजी

मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी के अधिकारियों को निर्देश

झारखंड सरकार ने देश की पहली खनन पर्यटन परियोजना शुरू की

Honda की सस्ती Shine Electric बाइक, Details हुई लीक

दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर लगा जाम, घंटों फंसे रहे यात्री

अगला लेख