नहीं दिखाने दे रही ‘द कश्मीर फाइल्स’, भाजपा विधायक का दावा; कांग्रेस ने कहा, झूठ बोल रहे

Webdunia
मंगलवार, 15 मार्च 2022 (09:59 IST)
विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर छत्तीसगढ़ में एक नया विवाद सामने आया है। भाजपा की तरफ से दावा किया गया है कि यहां के सिनेमाहॉल्स में द कश्मीर फाइल्स को नहीं दिखाया जा रहा है। जहां फिल्म दिखाई भी जा रही है, वहां पर दबाव बनाकर हटवाने की कोशिश हो रही है। वहीं कांग्रेस ने इस दावे को पूरी तरह से गलत बताया है।
 
छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर दावा किया है। उनका कहना है कि इस राज्य के केवल तीन सिनेमाघरों में इस फिल्म का प्रदर्शन हो रहा है।
 
बृजमोहन अग्रवाल ने कहाकि इन तीन सिनेमाघरों के मालिकों पर भी फिल्म न दिखाने का दबाव बनाया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, भाजपा विधायक ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहाकि यह राज्य सरकार एंटी-नेशनल है या प्रो-नेशन।

उधर कांग्रेस ने भाजपा विधायक के आरोपों को झूठा बताया है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। न ही सरकार की तरफ से इसे दिखाने पर कोई रोक लगाई गई है। फिल्म सिनेमाघरों में चल रही और लोग अपनी इच्छानुसार इस फिल्म को देखने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।

गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दर्शाई गई है। इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों ने काम किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख