Notice issued to ED : दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले (excise scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में नियमित जमानत के अनुरोध वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी किया। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी को शनिवार तक केजरीवाल की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
न्यायाधीश ने केजरीवाल की एक अन्य याचिका पर भी ईडी से जवाब मांगा है जिसमें उन्होंने नियमित जमानत याचिका स्वीकार नहीं किए जाने की स्थिति में चिकित्सा आधार पर एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत का अनुरोध किया है। केजरीवाल फिलहाल इस मामले में 1 जून तक के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta