वेब सीरीज IC 814 को लेकर Netflix कंटेंट हेड को नोटिस, IB मंत्रालय ने किया तलब

Webdunia
सोमवार, 2 सितम्बर 2024 (12:40 IST)
Web series IC 814: विमान अपहरण पर बनी वेब सीरी‍ज आईसी 814 को लेकर मामला गरमा गया है। इस बीच, नेटफ्लिक्स (Netflix) कंटेंट हेड को नोटिस जारी कर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को तलब किया है। इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के मानवीय चित्रण को लेकर सवाल उठाया गया है। 
 
क्या है मुकेश छावड़ा का दावा : इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के किरदारों के नाम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। मंत्रालय ने मंगलवार को नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड को नोटिस देकर बुलाया है। विमान अपहरण की घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपाए जाने के आरोप में सोशल मीडिया पर एक तबके द्वारा वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ के बहिष्कार की मांग किए जाने के बीच कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने दावा किया कि अपराधियों ने एक-दूसरे के लिए नकली नामों का इस्तेमाल किया था और शो के लिए उचित शोध किया गया था।
 
आतंकियों के नाम बदलने का आरोप : इस वेब सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है जो 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद 5 आतंकवादियों द्वारा एक भारतीय विमान का अपहरण किए जाने की घटना पर आधारित है। यह 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रही है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के कई उपयोगकर्ताओं ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि निर्माताओं ने एक समुदाय विशेष से संबंधित आतंकवादियों के नाम छिपाने के लिए अपहर्ताओं के नाम बदलकर ‘शंकर’ और ‘भोला’ कर दिए हैं।
 
उन्होंने हैशटैग बॉयकॉट नेटफ्लिक्स, हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड और हैशटैग आईसी 814 का इस्तेमाल किया। इस संबंध में एक उपयोगकर्ता ने सिन्हा पर तथ्यों को जानबूझकर विकृत करने का आरोप लगाया और साथ ही वेब सीरीज को ‘दुष्प्रचार’ कहा। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, अनुभव सिन्हा ने आईसी 814 अपहर्ताओं के नाम बदलकर शंकर और भोला कर दिए हैं। इस तरह बॉलीवुड ने आतंकवादियों को जीतने दिया।
 
सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि आईसी 814 आतंकवादियों के नाम अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर थे, लेकिन फिल्म में इन्हें शंकर और भोला कर दिया गया है। कास्टिंग निर्देशक छाबड़ा ने कहा कि आतंकवादी एक-दूसरे को संबोधित करने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल करते थे।
 
काठमांडू से हुआ था विमान का अपहरण : उन्होंने कहा कि मैं अपहर्ताओं के नामों के बारे में बहुत सारे ट्वीट पढ़ रहा हूं। हमने उचित शोध किया। वे एक-दूसरे को उन नामों (उपनाम या नकली नाम) से पुकारते थे। आप उन्हें जो भी नाम देना चाहें। पांच आतंकवादियों ने 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली की उड़ान के दौरान आईसी 814 विमान का अपहरण कर लिया था। आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सईद शाकिर थे। इस विमान को बाद में कंधार ले जाया गया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में अडाणी ने जीती बिजली आपूर्ति की बोली, कांग्रेस ने महायुति सरकार पर लगाया यह आरोप

राहुल गांधी देश के नंबर-1 आतंकी, उन पर तो इनाम होना चाहिए, रवनीत सिंह बट्टू का विवादित बयान

अनिल विज ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, खुद को बताया CM पद का दावेदार, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता

Caste Census : जाति जनगणना को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार करने वाली है यह काम

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, कौन हैं झारखंड के लिए बड़ा खतरा...

अगला लेख