संयुक्त विपक्ष पर रार : उमर अब्दुल्ला का सवाल, 370 हटा तब कहां थे केजरीवाल

Webdunia
शनिवार, 10 जून 2023 (16:08 IST)
भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में रोकने के लिए सभी विपक्षी दल लगे हुए हैं। लेकिन यह एकजुटता फिलहाल सफल होती नजर नहीं आ रही है। चुनावों से पहले ही विपक्षी दल एक दूसरे के खिलाफ नजर आ रहे हैं। संभवत: भाजपा को भी यह पता है कि विपक्षी दल कभी उसके खिलाफ एकजुट नहीं हो सकते।

हाल ही में उमर अब्दुल्ला ने जो बयान दिया है, उससे ये खाई साफ नजर आ रही है। शनिवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संजोजक केजरीवाल का समर्थन करने को लेकर कहा कि आर्टिकल 370 हटाने के समय ये लोग कहां थे। अब समर्थन मांगने आ गए हैं, तब ये कहां थे जब 370 हटाई गई।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा,'मैं बार-बार इन लोगों को याद दिलाता हूं कि ये लोग जरूरत पड़ने पर हमारे दरवाजे जरूर खटखटाते हैं, लेकिन 2019 में जब 370 हटाया गया तो ये लोग किधर थे।' उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र की हत्या पर ये लोग चुप रहे। सिर्फ टीएमसी, डीएमके और लेफ्ट की पार्टियों ने हमारा पूरी तरह से साथ दिया। इनके अलावा हमारा साथ किसी ने नहीं दिया।

बता दें कि अध्यादेश को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, तेलंगाना के सीएम केसीआर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मिल चुके हैं।

इस दौरान इन सभी नेताओं ने अध्यादेश को लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए कहा कि उनकी पार्टियां राज्यसभा में इसके खिलाफ वोट करेगी। वहीं कांग्रेस ने अभी तक मामले पर अपना रुख साफ नहीं किया है।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

अकोला महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर, धारा 144 लागू

भोजशाला सर्वेक्षण के दौरान GPS और रडार मशीन का इस्तेमाल, हिंदू पक्ष का दावा

श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, शाहजहांपुर में 11 लोगों की मौत

गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ Remal, 120 KM की रफ्तार से चलेगी हवा

Rajkot gaming zone fire : वेल्डिंग और 2500 लीटर डीजल से तबाही, 30 सेकंड में सब कुछ खाक

अगला लेख