गूगल ड्राइव में अपलोड किया न्यूड फोटो, ईमेल हुआ ब्लॉक, HC पहुंचा मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 20 मार्च 2024 (11:28 IST)
nude photo uploaded in Google Drive : गुजरात में एक शख्स को अपने गूगल ड्राइव में अपनी न्यूड फोटो अपलोड करना महंगा पड गया। जैसे ही गूगल ने देखा कि न्यूड फोटो है, वैसे ही शख्स का ईमेल ब्लॉक कर दिया गया।

इस शख्स का नाम नील शुक्ला है। करीब एक साल से ईमेल ब्लॉक है। जिसके बाद नील ने गूगल के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अकाउंट ब्लॉक करने के लिए नोटिस जारी किया। दरअसल, याचिकाकर्ता नील की यह फोटो उस वक्त की है, जब वह 2 साल का था और उसकी नानी उसे नहला रही थी।

क्या है मामला : समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शख्स ने दो साल की उम्र में अपनी दादी द्वारा उसे नहलाते हुए एक तस्वीर गूगल ड्राइव पर अपलोड की थी। गूगल ने इसे चाइल्ड अब्यूज का मामला माना और उसके ईमेल अकाउंट को करीब एक साल तक ब्लॉक कर रखा है। इसी के खिलाफ याचिकाकर्ता की अर्जी पर जस्टिस वैभवी डी नानावटी की अदालत ने 15 मार्च को गूगल, केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया और उन्हें 26 मार्च को जवाब देना होगा।

याचिकाकर्ता नील शुक्ला पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं। नील शुक्ला ने गूगल ड्राइव पर बचपन की तस्वीरें अपलोड कीं। कई फोटो में से एक उनके बचपन की तस्वीर है, जिस पर गूगल ने एक्शन लिया है और अपने नियमों का उल्लंघन माना है। उनके वकील दीपेन देसाई ने अदालत को बताया कि कंपनी गूगल ने उस फोटो को ‘स्पष्ट बाल शोषण’ दिखाने वाली सामग्री माना है और अपनी नीति का उल्लंघन करने के लिए पिछले साल अप्रैल में नील शुक्ला का ईमेल अकाउंट ब्लॉक कर दिया था।

वकील दीपेन देसाई ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब गूगल ने उनके मुवक्किल की समस्या का समाधान नहीं किया तो 12 मार्च को नील शुक्ला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
Edited By Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

ओडिशा में सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ा, पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

NIA को शक, तहव्वुर राणा ने दूसरे शहरों में भी रची थी मुंबई हमले जैसी साजिश

टैरिफ पर अमेरिका के सामने अड़ा चीन, आयातित वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 125 फीसदी किया

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

LIVE: चीन का पलटवार, अमेरिका पर लगाया 125 फीसदी टैरिफ

अगला लेख