गूगल ड्राइव में अपलोड किया न्यूड फोटो, ईमेल हुआ ब्लॉक, HC पहुंचा मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 20 मार्च 2024 (11:28 IST)
nude photo uploaded in Google Drive : गुजरात में एक शख्स को अपने गूगल ड्राइव में अपनी न्यूड फोटो अपलोड करना महंगा पड गया। जैसे ही गूगल ने देखा कि न्यूड फोटो है, वैसे ही शख्स का ईमेल ब्लॉक कर दिया गया।

इस शख्स का नाम नील शुक्ला है। करीब एक साल से ईमेल ब्लॉक है। जिसके बाद नील ने गूगल के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को अकाउंट ब्लॉक करने के लिए नोटिस जारी किया। दरअसल, याचिकाकर्ता नील की यह फोटो उस वक्त की है, जब वह 2 साल का था और उसकी नानी उसे नहला रही थी।

क्या है मामला : समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शख्स ने दो साल की उम्र में अपनी दादी द्वारा उसे नहलाते हुए एक तस्वीर गूगल ड्राइव पर अपलोड की थी। गूगल ने इसे चाइल्ड अब्यूज का मामला माना और उसके ईमेल अकाउंट को करीब एक साल तक ब्लॉक कर रखा है। इसी के खिलाफ याचिकाकर्ता की अर्जी पर जस्टिस वैभवी डी नानावटी की अदालत ने 15 मार्च को गूगल, केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया और उन्हें 26 मार्च को जवाब देना होगा।

याचिकाकर्ता नील शुक्ला पेशे से एक कंप्यूटर इंजीनियर हैं। नील शुक्ला ने गूगल ड्राइव पर बचपन की तस्वीरें अपलोड कीं। कई फोटो में से एक उनके बचपन की तस्वीर है, जिस पर गूगल ने एक्शन लिया है और अपने नियमों का उल्लंघन माना है। उनके वकील दीपेन देसाई ने अदालत को बताया कि कंपनी गूगल ने उस फोटो को ‘स्पष्ट बाल शोषण’ दिखाने वाली सामग्री माना है और अपनी नीति का उल्लंघन करने के लिए पिछले साल अप्रैल में नील शुक्ला का ईमेल अकाउंट ब्लॉक कर दिया था।

वकील दीपेन देसाई ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब गूगल ने उनके मुवक्किल की समस्या का समाधान नहीं किया तो 12 मार्च को नील शुक्ला ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
Edited By Navin Rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख