नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी वाली याचिका ठुकराई

Webdunia
शुक्रवार, 9 सितम्बर 2022 (21:24 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने टीवी पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी करने वालीं भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी का अनुरोध करने वाली याचिका पर विचार करने से शुक्रवार को इंकार कर दिया। इससे पहले न्यायालय ने शर्मा को राहत देते हुए पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के संबंध में देशभर में दर्ज मामलों को दिल्ली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया था।
 
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूयू ललित, न्यायमूर्ति एस. रवीन्द्र भट और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि अदालतों को ऐसे मामलों में आदेश पारित करने से पहले सावधानी से विचार करना चाहिए। पीठ ने कहा कि यह भले ही सरल और नुकसान नहीं पहुंचाने वाला लग रहा हो, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं। अदालत को निर्देश देते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। हमारी सलाह है कि आप अपनी याचिका वापस ले लें। इसके बाद याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले ली।
 
शीर्ष अदालत अधिवक्ता अबू सोहेल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उन्होंने मामले की स्वतंत्र, विश्वसनीय और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। इससे पहले न्यायालय ने शर्मा को राहत देते हुए पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के संबंध में देशभर में दर्ज मामलों को दिल्ली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया था। टीवी चैनल 'टाइम्स नाऊ' पर 26 मई 2022 को प्रसारित बहस के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में प्राथमिकियां और शिकायतें दर्ज की गई थीं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

केजरीवाल ने उठाए दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और ISKCON पर हमले को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी

Rajasthan: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत, 1 घायल

अगला लेख