ओडिशा ट्रेन हादसा : बीते 24 घंटों में क्या-क्या हुआ?

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (21:39 IST)
balsore train accident
बालासोर/नई दिल्ली। OdishaTrainAccident : ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में एक एक्सप्रेस ट्रेन के गलत पटरी पर चले जाने से कुछ ही मिनटों में भीषण दुर्घटना हुई और वहां पूरा मंजर बदल गया। गलत पटरी पर गई ट्रेन ने खड़ी हुई मालगाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रेन की बोगियां इधर-उधर बिखर गईं और इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य ट्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त रेल को टक्कर मारी और फिर पटरी से उतर गई।
ALSO READ: OdishaTrainAccident : ओडिसा के बालासोर में रेल हादसे में कितने लोगों की अब तक गई जान, भारतीय रेलवे ने बताया आंकड़ा
लगभग 2,000 लोगों को ले जा रहीं दो यात्री ट्रेनों की कई बोगियां एक के बाद एक पलटती चली गईं।
 
सबसे घातक ट्रेन दुर्घटना : प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के अनुसार यह देश में सबसे घातक ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए और 800 से अधिक घायल हुए हैं। 
 
शाम 6 बजकर 50 मिनट : कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार यात्रियों ने ‘लूप लाइन’ में खड़ी मालगाड़ी से ट्रेन के टकराने पर जोरदार धमाके की आवाज सुनी।
 
शाम 6 बजकर 55 मिनट : बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतरे डिब्बों से टकराई।
 
शाम 7 बजकर 19 मिनट : स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचें और यात्रियों को बचाने में मदद की।
 
शाम 7 बजकर 30 मिनट : स्थानीय अधिकारी, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंचीं।
 
रात 8 से 9 बजे : पूर्वी रेलवे के बीआर सिंह अस्पताल और हड्डी रोग अस्पताल-हावड़ा से बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे।
 
रात 9 बजकर 30 मिनट : डीएम ने मामूली रूप से घायल लोगों को निकालने के लिए बसों को घटनास्थल पर भेजने की व्यवस्था की।
 
रात 9 बजकर 59 मिनट : मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन को रद्द करने की घोषणा
 
 शनिवार का पूरा घटनाक्रम 
 
 
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, घटना की उच्चस्तरीय जांच की घोषणा की।
 
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे।
 
रेलवे ने कहा कि बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और रेल सेवा बहाली का काम चल रहा है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना की समीक्षा के लिए बैठक की घोषणा की।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा पहुंचीं।
 
ट्रेन दुर्घटना पीड़ितों के लिए मनसुख मंडाविया ने एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों की टीम तैनात की।
 
रेल मंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर रेल यातायात बहाली का काम शुरू हो गया है।
 
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। प्रधानमंत्री मोदी दुर्घटना में बचे लोगों से मिलने के लिए घटनास्थल से अस्पताल रवाना हुए।
 
90 ट्रेनें हुईं रद्द : करीब 90 ट्रेन को रद्द किया गया है जबकि 46 ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही 11 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है। हादसे के कारण प्रभावित ज्यादातर ट्रेन दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की हैं।  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

सरकार मौजूदा आरक्षण पर अडिग, कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण देकर इसे कमजोर किया : अमित शाह

मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी श्रमिकों की हत्या, इलाके में फिर फैला तनाव

मौजूदा आरक्षण बरकरार रखने, धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध करने सहित PM मोदी ने लिए ये 11 संकल्प

BJP नेताओं का दावा- दादर हनुमान मंदिर को नहीं गिराया जाएगा, नोटिस पर लगाई रोक

Indigo के विमान की पाकिस्‍तान में आपात लैंडिंग

अगला लेख