Naveen Patnaik: देश सेवा कैसे की जाती है कोई इनसे सीखे… ना आरोप-प्रत्यारोप, ना प्रचार-प्रसार, बस चुपचाप मदद किए जा रहा है ओडिशा का ये ‘पप्पू’

Webdunia
सोमवार, 24 मई 2021 (18:39 IST)
- मैरी रोज बाबा

राउरकेला: नवीन पटनायक। उनका निकनेम भले ही 'पप्पू' है, लेकिन ओडिशा की राजनीति में उनका कोई भी सानी नहीं है। पिछले 21 साल से नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं। यही नहीं, नवीन बाबू देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री भी हैं। कोरोना संकट के दौरान नवीन पटनायक जिस तरह से देश की सेवा कर रहे हैं, उसने उनके कद को और बढ़ा दिया है। जब कुछ सियासत दां ऑक्सीजन की कमी के चलते हो रही मौतों पर राजनीति करने में व्यस्त थे, तब नवीन पटनायक चुपचाप समस्या के समाधान में जुटे थे।

कोरोना महामारी के चलते उपजे ऑक्सीजन संकट के बीच 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की और अन्य राज्यों को ऑक्सीजन आपूर्ति में मदद की पेशकश की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के। चंद्रशेखर राव से बातचीत की और कहा कि ओडिशा अब इन राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई कर यहां की आपूर्ति पूरा करेगा।

ओडिशा पुलिस ने एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया है, ताकि ऑक्सीजन टैंकर्स बिना किसी देरी के अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। पिछले 32 दिनों के दौरान ओडिशा के राउरकेला, जाजपुर, ढेंकनाल और अंगुल जिलों से 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 20,613 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन ले जाने वाले कुल 1,124 टैंकर्स को भेजा गया है।

गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है, लेकिन नवीन पटनायक सरकार के अग्रिम प्रयास के कारण राज्य में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन मौजूद है। अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जर्नल लांसेट ने भी कोरोना के प्रति ओ़डिशा सरकार की तैयारी और अलग-अलग राज्यों के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन और उनकी आपूर्ति करने की सराहना की है।

मुख्यमंत्री पटनायक ऑक्सीजन प्रबंधन की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडरों की रिफिलिंग और ऑक्सीजन के निर्बाध परिवहन के प्रबंधन के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। पटनायक ने बताया कि ये टास्क फोर्स तत्काल जरूरतों के साथ-साथ भविष्य की जरूरतों के लिए समग्र योजना को देखेगा।

नवीन पटनायक ने अपने राज्य में भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में काफी सक्रियता से कदम उठाए हैं। जैसे-
 
वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा में 1 जून तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। राज्य में इससे पहले 5 मई से 19 मई तक के लिए 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या है अनुच्‍छेद 142, जिसे लेकर उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने उठाए सवाल

14 आतंकी वारदातों का आरोपी हैप्पी पासिया अमेरिका में पकड़ाया, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है शामिल

National Herald case : गांधी परिवार की बढ़ेगी टेंशन, क्‍या 661 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, ईडी ने मांगी अनुमति

सेना प्रमुख मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान के 'गले की नस' बताया

RBI ने जमा और खातों को लेकर जारी किए निर्देश

अगला लेख