गंगा दशहरे पर हर की पौड़ी पर उमड़ा जनसैलाब, यातायात व्यवस्था धड़ाम

हिमा अग्रवाल
रविवार, 16 जून 2024 (15:42 IST)
On Ganga Dussehra a huge crowd gathered at Har Ki Pauri : गंगा दशहरा पर्व पर देवभूमि हरिद्वार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है, हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ पापमुक्ति के लिए भक्तगण गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके चलते बच्चे-बड़े सभी ठंडी जगहों की तरफ रुख कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि रविवार में गंगा दशहरा होने के चलते अधिकांश लोगों की छुट्टी रहती है, वहीं स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हुए हैं। माना जा रहा है कि देर शाम तक गंगा स्नान करने वालों की संख्या लाखों में पहुंच जाएगी। जिसके चलते मेले स्थल को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है।

हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने गंगा दशहरे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्लान तैयार कर रखा था। लेकिन रविवार दोपहर तक ट्रैफिक मैनेजमेंट ध्वस्त हो गया। नेशनल हाईवे से लेकर हर की पौड़ी तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, ऐसे में सूरज का ताप ट्रैफिककर्मियों और जाम में फंसे पर्यटकों/श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है।

जहां बड़ी संख्या में सामान्यजन हर की पौड़ी पर डुबकी लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार के कनखल में गंगा दशहरे पर तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने राजघाट पर अपने अनुयायियों के साथ गंगा स्नान किया।

स्वामी रामभद्राचार्य महाराज कनखल राजघाट में गंगा के तट पर श्रीराम कथा करने पहुंचे हुए हैं। स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने गंगा का महत्व बताते हुए कहा कि दशहरे के दिन गंगाजी हरिद्वार में आई थीं, इसलिए दशहरे के दिन गंगा में स्नान करने से समूल पापों का विनाश होता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख