चीन को 'लाल आंख' कब? महबूबा बोलीं- जवानों को जवाब देने से क्यों रोका जा रहा

Webdunia
गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (01:15 IST)
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर भारत-चीन के बीच हालिया तनाव को बेहद खराब करार देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख मुफ्ती ने कहा, उन्होंने (चीन) लद्दाख में हमारी जमीन कब्जा ली। भाजपा के एक सांसद के बयान के मुताबिक उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी जमीन कब्जा ली, लेकिन दुर्भाग्यवश भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है।

उन्होंने दावा किया, उन्होंने (चीन) हमारे सैनिकों को पीटा, उन्हें जवाबी कार्रवाई की अनुमति नहीं है। यह बेहद ख्रराब स्थिति है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने आरोप लगाया, सरकार के पास चीन द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोई जवाब नहीं है, जबकि वह जम्मू-कश्मीर में लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को छीन रही है।

सभी निवर्तमान पट्टेदारों को तुरंत जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी सरकार के ताजा आदेश के बारे में पूछे जाने पर पीडीपी नेता ने दावा किया, यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। वे कहते हैं कि वे हमारे नागरिक हैं, अविभाज्य हैं, लेकिन फिर भी उनकी जमीन छीनी जा रही है।

उन्होंने कहा, चीन द्वारा हमारी जमीन कब्जाए जाने पर उनके पास कोई जवाब नहीं है। जम्मू कश्मीर में परिवारों के लिए ‘यूनिक आईडी’ बनाने के सरकार के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा कि केंद्र लोगों को निगरानी में रखना चाहता है क्योंकि उसे (केंद्र) उन पर भरोसा नहीं है।

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस द्वारा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने पर उसमें शामिल होने की घोषणा करने और पीडीपी के इस यात्रा में शामिल होने से जुड़े सवाल पर पीडीपी प्रमुख ने कहा कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की भागीदारी एक बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि राहुल गांधी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

मुफ्ती ने कहा, वह (गांधी) उस भारत को एकजुट करना चाहते हैं जिसे जम्मू-कश्मीर ने स्वीकार किया– एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत, जिसकी नींव भाजपा हर दिन हिला रही है। जहां तक पीडीपी का संबंध है, जब वह दिन (यात्रा का) आएगा तो आपको पता चल जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

नोटों की माला पर झपटा चोर, शादी छोड़ पीछे भागा दूल्हा और पकड लिया

क्या हैं 4 फॉर्मूले जिससे BJP चुन सकती महाराष्ट्र का CM, नया चेहरा या ढाई साल?

UP: 104 बच्चों को तस्करी से बचाने वाली दिल्ली पुलिस की 2 महिला अधिकारी सम्मानित

Adani समूह के खिलाफ आरोपों पर Rajya Sabha में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

LIVE: गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों पर विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित

अगला लेख