ऑनलाइन कर्ज ने ली एक और जान, 22 साल के छात्र ने की आत्‍महत्‍या, कहा अलविदा मां-पापा

Webdunia
गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (17:20 IST)
बेंगलुरु। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक परिवार ने परेशान होकर सामूहिक आत्‍महत्‍या कर ली। यह परिवार ऑनलाइन जॉब में हुए कर्ज से परेशान था। इस घटना की चर्चा अभी खत्‍म भी नहीं हुई थी कि बेंगलुरु में एक इंजीनियरिंग के छात्र तेजस नायर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि 22 साल का छात्र लोन देने वाले ऑनलाइन ऐप के एजेंट्स के उत्पीड़न का शिकार था। उस पर लोन चुकाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। जिससे परेशान होकर उसने सुसाइड कर लिया।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, इंजीनियरिंग के छात्र तेजस ने ऑनलाइन ऐप के जरिए एक से अधिक बार पैसे उधार लिए थे, जिनमें से कुछ अपने दोस्त महेश के लिए भी थे। लेकिन पिछले साल वह अपनी ईएमआई का भुगतान नहीं कर सका। तेजस के पिता गोपीनाथ नायर ने बताया कि उनके बेटे ने पहले अपने चचेरे भाइयों से पैसे उधार लिए थे और उन्हें चुकाने के लिए उसने एैप का सहारा लिया।

उन्होंने कहा, ‘उसने लोन ऐप से पैसे उधार लिए और अपने दोस्त को दे दिए। लेकिन चूंकि वह राशि का भुगतान करने में असमर्थ था और उधार लिया गया पैसा उसके नाम पर था। इसलिए उसे लोन ऐप्स द्वारा हर रोज प्रताड़ित किया जाता था’

क्‍या लिखा सुसाइड नोट में: तेजस ने एक कथित सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें लिखा, ‘मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए सॉरी मम्मी और डैडी, लेकिन मेरे पास इसके अलावा कोई और चारा नहीं है। मैं अपने नाम पर लिए गए अन्य कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहा हूं, और यह मेरा अंतिम निर्णय है। अलविदा…

बता दें कि देश में ऑनलाइन लोन देने के लिए कई तरह के ऐप्‍स उपलब्‍ध है। तुरंत लोन मिल जाने के चलते कई लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। हाल ही में भोपाल में एक परिवार ने ऑनलाइन जॉब में हुए कर्ज की वजह से आत्‍महत्‍या कर ली। बता दें कि ज्‍यादातर आत्‍महत्‍याओं में आर्थिक तंगी और कर्ज ही प्रमुख वजहें सामने आ रही हैं।
Edited By navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में एमपी नगर में धंसी सड़क, 10 फीट का गड्डा, पटवारी ने कसा तंज

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने पर क्या है सजा? जानें कानून और BNS का प्रावधान

आयुष्मान कार्ड की लिमिट कब और कैसे होती है रिन्यू, जानिए पूरा प्रोसेस और जरूरी बातें

मध्यप्रदेश बनेगा वैश्विक वस्त्र विनिर्माण का नया केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख