कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट फिर शुरू, सेना बोली- अब कर देंगे आतंकियों का काम तमाम...

Webdunia
बुधवार, 20 जून 2018 (17:35 IST)
घाटी में एक बार फिर दहशतगर्दों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाए जाने की सूचनाएं मिल रही हैं। इस बार सुरक्षाबल पूरी ताकत से आतंकियों पर प्रहार करने की रणनीति बना रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी तैयारी कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर की जा रही है।
 
माना जा रहा है कि पीडीपी से गठबंधन तोड़ने की एक बड़ी वजह यह भी है कि भाजपा नेताओं ने राजनाथसिंह से कहा कि अगर बीजेपी-पीडीपी सरकार के रहते हुए अमरनाथ यात्रियों पर कोई हमला हुआ तो ऐसे में एक बड़ा राजनीतिक संकट खड़ा हो सकता है। 
 
इन्हीं बातों के मद्देनजर सरकार ने आतंकियों के सफाए के लिए ऑपरेशन ऑलआउट फिर शुरू करने का फैसला कर लिया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर बताया कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू हो रहा है।
<

The Security Forces are being directed to take all necessary actions as earlier to prevent terrorists from launching attacks and indulging in violence and killings.

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 17, 2018 >
डीजीपी डॉ. एसपी वैद ने बताया कि कश्मीर में रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन पर रोक लगाई गई थी। आतंकियों को इससे काफी फायदा मिला है। इस वजह से आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ, लेकिन अब यह रोक हट गई है। आगे आतंकियों के खिलाफ और भी मजबूत ऑपरेशन चलाए जाएंगे। 
 
सीजफायर की समाप्ति के बाद सुरक्षा बलों ने सख्ती शुरू कर दी है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के हयाना त्राल में सुरक्षा बलों ने जैश के दो आतंकियों को मार गिराया। इसी मुठभेड़ में सोमवार को भी सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।  
 
राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या पर वैद ने कहा कि हमने एसआईटी का गठन किया है। पुलिस इस मामले को जल्द ही सुलझा लेगी। सेना के शहीद जवान औरंगजेब के मामले में उन्होंने कहा कि हत्या करने वाले आतंकियों की पहचान हो गई है। जल्द ही हम उन को अंजाम तक पहुंचा देंगे। 
 
राज्यपाल शासन लगते ही केंद्र ने कश्मीर घाटी में सेना के ऑपरेशन ऑलआउट को सख्ती से चलाने की तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि सेना और सुरक्षाबलों के लिए यह एक अच्छा मौका है जब वे बिना किसी रुकावट अभियान चला सकते हैं। 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?