रेल बजट को लेकर विपक्ष ने साधा निशाना, बताया बांटो और राज करो की नीति का अजीब उदाहरण

Opposition targets the railway budget
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जुलाई 2024 (05:00 IST)
नई दिल्ली। विपक्ष ने वित्त वर्ष 2024-25 के रेल बजट को भेदभावपूर्ण करार देते हुए मंगलवार को कहा कि यह बजट बांटो और राज करो की केंद्र की नीति का अजीब उदाहरण है। रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के कोडिकुन्निल सुरेश ने कहा कि 2024-25 के लिए सरकार द्वारा लाया गया रेल बजट गैर-भाजपाई राज्य सरकारों के साथ भेदभावपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल का बजट ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह ही बांटो और राज करो की नीति का अजीब उदाहरण है।
 
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद की कांग्रेस सरकारों ने रेलवे को हर किसी की पहुंच के लिए सक्षम बनाया था और गरीब से अमीर सभी वर्ग के लोगों को यात्रा में आसानी होती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा लंबी दूरी की अन्य रेलगाड़ियों की शुरुआत की गई थी।

ALSO READ: Wayanad landslides : केरल के वायनाड में भूस्खलन से 123 लोगों की मौत, 128 घायल, सेना और NDRF ने संभाला मोर्चा
 
सुरेश ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने फेडरलिज्म ऑन व्हील्स की तर्ज पर विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे का विकास किया, भले ही वहां किसी और दल की सरकार ही क्यों न हो? उन्होंने कहा कि  इसके (कांग्रेस के) ठीक उलट, भाजपा को जिन राज्यों में जीत नहीं मिली, उन्हें संघवाद से बाहर रखने की इसकी नीति है।
 
उन्होंने कहा कि 2 लाख 55 हजार करोड़ रुपए से अधिक के बजट के बावजूद राजनीतिक नफा नुकसान के आधार पर राज्यों को उनके हक से वंचित रखा गया है। उन्होंने हाल के महीनों में विभिन्न रेल दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए सरकार से मांग की कि मृतकों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर पर्याप्त राशि दी जानी चाहिए, साथ ही घायलों को अच्छी रकम के अलावा अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

ALSO READ: Swati Maliwal case: कोर्ट ने लिया बिभव कुमार के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान
 
तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीकार ने भी हाल के दिनों में हुए रेल दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दो-3 महीने में नौ रेल दुर्घटनाएं हुई हैं और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार रेलयात्रियों की जान बचाने से ज्यादा अपनी कुर्सी बचाने पर ध्यान दे रही है।
 
समाजवादी पार्टी के दरोगा प्रसाद सरोज ने रेल बजट में उत्तर प्रदेश का जिक्र नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अयोध्या के ऐतिहासिक और पौराणिक शहर होने के बावजूद पश्चिम बंगाल से पटना-बलिया होते हुए वहां तक एक भी ट्रेन नहीं चलाई गई है। उन्होंने एक्सप्रेस और स्थानीय सवारी गाड़ियों में शौचालयों की बदहाल स्थिति का जिक्र किया और कहा कि ऐसी गाड़ियों के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
 
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य सुधीर गुप्ता ने भारतीय रेलवे को अमेरिका, रूस और चीन के बाद दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क करार देते हुए विपक्ष पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में रेलवे को उपेक्षित श्रेणी में डाल दिया गया था।
 
उन्होंने रेलवे में स्वच्छता अभियान और अमृत स्टेशन योजना के अलावा वंदे भारत ट्रेन जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल तेलुगु देशम पार्टी के पी महेश कुमार ने रेलवे को जीवन और संस्कृति का हिस्सा करार दिया। उन्होंने आंध्र प्रदेश में पूर्ववर्ती वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार पर रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए जमीन नहीं देने का आरोप लगाया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा का समय डेढ़ घंटे बढ़ाया गया

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

म्यांमार में भूकंप के चलते जुंटा सरकार ने घोषित किया अस्थाई युद्धविराम, भूकंप ने मचाई तबाही

Waqf Amendment Bill : कानून सबको स्वीकार करना पड़ेगा, वक्फ बोर्ड कैसे करेगा काम, अमित शाह ने लोकसभा में समझाया

Weather Update : कर्नाटक में गर्मी का खौफ, राजस्थान में बारिश का अलर्ट, दिल्ली में खराब हुई हवा

अगला लेख