नाटु नाटु को ऑस्कर पर अनुराग ठाकुर बोले- ‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है

Webdunia
मंगलवार, 14 मार्च 2023 (15:26 IST)
नई दिल्ली। ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भारत की उपलब्धियों की सराहना करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि ‘ब्रांड इंडिया’ आ गया है। साथ ही उन्होंने देश को दुनिया का ‘कंटेंट हब’ बनाने के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान भी किया।
 
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि आरआरआर के नाटु नाटु गीत ने न केवल देश का, बल्कि दुनिया भर का दिल जीता है। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि भारतीय फिल्म उद्योग ने ऑस्कर में दो पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रांड इंडिया आ गया है और यह सिर्फ एक शुरुआत है। भारत में दुनिया का कंटेंट हब बनने की क्षमता है। आइए, हम भारत को दुनिया का कंटेंट हब बनाने के लिए मिलकर काम करें।
 
उल्लेखनीय है कि निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’।
 
कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता। यह उल्लेख करते हुए कि आज कुछ भी क्षेत्रीय नहीं है, ठाकुर ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने ‘लोकल टू ग्लोबल’ (स्थानीय से वैश्विक) का आह्वान किया है, हमारा क्षेत्रीय अब अंतरराष्ट्रीय हो गया है और यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि ‘नाटु नाटु’ गीत तेलुगु में गाया गया था और इसे कई भाषाओं में डब किया गया लेकिन आज यह दुनिया भर के करोड़ों लोगों के दिलों में धड़क रहा है और भारत का संगीत हर जगह अपनी धूम मचा रहा है।
 
ठाकुर ने यह भी कहा कि ‘‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’’ वृत्तचित्र को तमिल में कम बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने दुनिया भर में प्रशंसा हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैं निर्माताओं को इसके लिए बधाई देता हूं।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में भारतीय फिल्मों को मंच प्रदान करने में मदद की है और कान फिल्म महोत्सव में भारत को 'सम्मानित देश' का दर्जा दिया गया।
 
उन्होंने एक घटना का भी हवाला दिया, जिसमें मध्य एशिया से आए युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय गीत गाए थे।
 
ठाकुर ने यह भी कहा कि आरआरआर के पीछे का कहानीकार इस सदन का सदस्य है। गौरतलब है कि 'आरआरआर' के पटकथा लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद हैं जो राज्यसभा के सदस्य हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए : भट्‍टाचार्य

पिछले तीन साल में 23000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी : धामी

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी, कहा भूलवश कहे शब्दों के लिए सेना से मांगता हूं क्षमा

अगला लेख