INX Media case : चिदंबरम के बारे में यह जानकर तो आप भी चौंक जाएंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (14:01 IST)
गोस्वामी तुलसीदासजी ने रामचरित मानस में लिखा है- कर्म प्रधान विश्व करि राखा, जो जस करहिं सो तस फल चाखा। अर्थात किसी भी व्यक्ति कर्म चाहे वे सद्‍कर्म हों या दुष्कर्म, कभी पीछा नहीं छोड़ते। और, उसी के अनुरूप व्यक्ति को फल भोगना ही पड़ता है।
 
यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्र सरकार में पूर्व वित्त एवं गृहमंत्री रहे पी. चिदंबरम के संदर्भ में बात करें तो संभवत: ऐसा ही प्रतीत होता है। लंबे समय से जेल में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव भी इसका उदाहरण हो सकते हैं।
 
क्या हैं आरोप : चिदंबरम को 350 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
आरोप के मुताबिक चिदंबरम के बेटे कार्ति को आईएनएक्स मीडिया को 2007 में एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में 28 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था।
 
ईडी ने 2007 में विदेश से 305 करोड़ की राशि प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित तौर पर अनियमितता का आरोप लगाया है। INX मीडिया के पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने उस समय वित्तमंत्री रहे पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी।
 
ALSO READ: शाह और चिदंबरम के बीच 'बदलापुर' की सियासत, अब जेल जाएंगे पूर्व गृहमंत्री?
 
हालांकि इसे भाजपा सरकार की बदले की कार्रवाई से भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि जिस समय पी. चिदंबरम केन्द्र सरकार में गृहमंत्री थे, उस समय सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में अमित शाह (वर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री) को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया था। 
 
लेकिन, चिदंबरम का एक दूसरा पहलू भी। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को जानकर कोई भी चौंक सकता है और उसके मन में पहला सवाल यही उठेगा कि क्या चिदंबरम इस तरह का भ्रष्टाचार भी कर सकते हैं? चिदंबरम एक अच्छे खानदान से आते हैं और उच्च शिक्षित भी हैं। बीए, एलएलबी के अलावा उन्होंने प्रसिद्ध हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया है।
 
नाना को मिली थी राजा की उपाधि : पी. चिदंबरम के नाना एसआरएम अन्नामलाई चेट्टियार अपने जमाने के जाने-माने उद्योगपति थे, साथ ही इंडियन बैंक के सह-संस्थापक भी थे। चेट्‍टियार शिक्षाविद होने के साथ ही अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के संस्थापक भी थे। उन्होंने 1923 में राजा की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
 
दादा भी कम नहीं थे : चिदंबरम के दादा भी कम नहीं थे। वे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और इंडियन बैंक के सह-संस्थापक थे। वे अन्नामलाई यूनिवर्सिटी और ओवरसीज बैंक के सह-संस्थापक थे। 
 
ये सब जानकर चौंकना स्वाभाविक है कि इतने बड़े परिवार का व्यक्ति और दिग्गज राजनेता क्या इस तरह के भ्रष्टाचार में भी शामिल हो सकता है? जब तक कोर्ट में कुछ साबित न हो जाए तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन, वर्तमान घटनाक्रम से उनके प्रतिष्ठित परिवार की छवि तो धूमिल हुई ही है।
 
यह भी उतना ही बड़ा सत्य है कि पैसा कभी भी प्रतिष्ठा से बड़ा नहीं होता, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के इस दुनिया से विदा होने के बाद पैसा यहीं रह जाता है, लेकिन उसे उसके पैसे से नहीं बल्कि सद्‍कर्मों के लिए ही याद किया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

अमृतसर में कार और ऑटो रिक्‍शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्‍ध, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर पुतिन का जवाब- लक्ष्य को पाने से पहले नहीं रुकेगा

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार, 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 23 महिलाओं समेत 191 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी

अगला लेख