INX Media case : चिदंबरम के बारे में यह जानकर तो आप भी चौंक जाएंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (14:01 IST)
गोस्वामी तुलसीदासजी ने रामचरित मानस में लिखा है- कर्म प्रधान विश्व करि राखा, जो जस करहिं सो तस फल चाखा। अर्थात किसी भी व्यक्ति कर्म चाहे वे सद्‍कर्म हों या दुष्कर्म, कभी पीछा नहीं छोड़ते। और, उसी के अनुरूप व्यक्ति को फल भोगना ही पड़ता है।
 
यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्र सरकार में पूर्व वित्त एवं गृहमंत्री रहे पी. चिदंबरम के संदर्भ में बात करें तो संभवत: ऐसा ही प्रतीत होता है। लंबे समय से जेल में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव भी इसका उदाहरण हो सकते हैं।
 
क्या हैं आरोप : चिदंबरम को 350 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
 
आरोप के मुताबिक चिदंबरम के बेटे कार्ति को आईएनएक्स मीडिया को 2007 में एफआईपीबी से मंजूरी दिलाने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में 28 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था।
 
ईडी ने 2007 में विदेश से 305 करोड़ की राशि प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी मंजूरी देने में कथित तौर पर अनियमितता का आरोप लगाया है। INX मीडिया के पीटर और इंद्राणी मुखर्जी ने उस समय वित्तमंत्री रहे पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी।
 
ALSO READ: शाह और चिदंबरम के बीच 'बदलापुर' की सियासत, अब जेल जाएंगे पूर्व गृहमंत्री?
 
हालांकि इसे भाजपा सरकार की बदले की कार्रवाई से भी जोड़ा जा रहा है, क्योंकि जिस समय पी. चिदंबरम केन्द्र सरकार में गृहमंत्री थे, उस समय सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में अमित शाह (वर्तमान केंद्रीय गृहमंत्री) को गिरफ्तार कर जेल में डाला गया था। 
 
लेकिन, चिदंबरम का एक दूसरा पहलू भी। उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि को जानकर कोई भी चौंक सकता है और उसके मन में पहला सवाल यही उठेगा कि क्या चिदंबरम इस तरह का भ्रष्टाचार भी कर सकते हैं? चिदंबरम एक अच्छे खानदान से आते हैं और उच्च शिक्षित भी हैं। बीए, एलएलबी के अलावा उन्होंने प्रसिद्ध हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए भी किया है।
 
नाना को मिली थी राजा की उपाधि : पी. चिदंबरम के नाना एसआरएम अन्नामलाई चेट्टियार अपने जमाने के जाने-माने उद्योगपति थे, साथ ही इंडियन बैंक के सह-संस्थापक भी थे। चेट्‍टियार शिक्षाविद होने के साथ ही अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के संस्थापक भी थे। उन्होंने 1923 में राजा की उपाधि से सम्मानित किया गया था।
 
दादा भी कम नहीं थे : चिदंबरम के दादा भी कम नहीं थे। वे यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और इंडियन बैंक के सह-संस्थापक थे। वे अन्नामलाई यूनिवर्सिटी और ओवरसीज बैंक के सह-संस्थापक थे। 
 
ये सब जानकर चौंकना स्वाभाविक है कि इतने बड़े परिवार का व्यक्ति और दिग्गज राजनेता क्या इस तरह के भ्रष्टाचार में भी शामिल हो सकता है? जब तक कोर्ट में कुछ साबित न हो जाए तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन, वर्तमान घटनाक्रम से उनके प्रतिष्ठित परिवार की छवि तो धूमिल हुई ही है।
 
यह भी उतना ही बड़ा सत्य है कि पैसा कभी भी प्रतिष्ठा से बड़ा नहीं होता, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के इस दुनिया से विदा होने के बाद पैसा यहीं रह जाता है, लेकिन उसे उसके पैसे से नहीं बल्कि सद्‍कर्मों के लिए ही याद किया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख