धोखाधड़ी के आरोप में केरल का पद्मश्री सम्मानित व्यवसायी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (20:10 IST)
Padma Shri awardee Sundar C Menon: केरल के व्यवसायी एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुंदर सी मेनन को कथित धोखाधड़ी की शिकायतों पर त्रिशूर में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें रविवार को राज्य पुलिस की जिला अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया और स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
 
पुलिस के अनुसार, वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए गए मेनन पर दो कंपनियों के नाम पर लोगों से धनराशि लेने के संबंध में वित्तीय धोखाधड़ी के 18 मामले दर्ज हैं। इन कंपनियों में से एक में वह निदेशक हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने विभिन्न लोगों से कथित तौर पर 7.78 करोड़ रुपए लिए, लेकिन योजनाओं की परिपक्वता अवधि के बाद उन्हें धनराशि नहीं लौटाई। ALSO READ: 3 अनपढ़ मजदूर, 1 ऐप और 15 आदिवासी लड़कियों से दुष्‍कर्म, कैसे तकनीक के सहारे दिया जघन्‍य अपराध को अंजाम
 
नहीं लौटाई निवेशकों की जमा राशि : पुलिस के एक बयान में कहा गया कि आरोपी ने 62 से अधिक निवेशकों से जमा राशि ली और परिपक्वता अवधि के बाद जमा राशि नहीं लौटाकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मानदंडों का उल्लंघन व धोखाधड़ी की। इसमें कहा गया कि यहां पश्चिम पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए थे। बयान में कहा गया कि बाद में जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। ALSO READ: दक्षिण पूर्व एशिया: AI के प्रयोग से संगठित अपराध हो रहा आसान
 
पुलिस ने कहा कि बीयूडीएस (अनियमित जमा योजना प्रतिबंध) अधिनियम के अनुसार, मेनन और कंपनी के अन्य निदेशकों की संपत्तियों को जब्त कर लिया है और उन्हें कुर्क करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेनन (63 ) तिरुवम्बदी देवस्वोम के अध्यक्ष और प्रसिद्ध त्रिशूर पुरम के आयोजकों में शामिल हैं। (एजेंसी) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

देवास में विधायक पुत्र का माता टेकरी मंदिर में हंगामा, पुजारी को पीटा

रूसी मिसाइल अटैक में भारतीय दवा कंपनी का गोदाम तबाह, क्या बोला यूक्रेनी दूतावास?

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

अगला लेख