विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को खरी-खरी, खाली करना होगा PoK, जानिए‍ कितना हिस्सा है पाकिस्तान के पास

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‍ब्रिटेन में कहा कि कश्मीर मुद्दे का एकमात्र समाधान पीओके की भारत में वापसी है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 6 मार्च 2025 (13:23 IST)
Jaishankar on Pakistan occupied Kashmir: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का एकमात्र हल यह है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को खाली करना होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का एरिया 5134 वर्ग मील यानी करीब 13 हजार 296 वर्ग किलोमीटर है। भारत के विदेश मंत्री ने ब्रिटेन में कहा कि कश्मीर समस्या का हल हो जाएगा, हमें उसके चुराए गए हिस्से यानी पीओके की वापसी का इंतजार है।
 
उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पीओके वाले हिस्से को खाली करने से कश्मीर मुद्दे का समाधान हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों में भाजपा सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने पीओके को फिर से भारत में मिलाने की बात कही है। ALSO READ: लंदन में जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानियों का हंगामा, हमले की कोशिश
 
कितना हिस्सा है पाकिस्तान के पास : दरअसल, भारत के विभाजन और पाकिस्तान के अलग देश बनने के पहले जम्मू और कश्मीर डोगरा रियासत थी और इसके महाराजा हरिसिंह थे। अगस्त 1947 में पाकिस्तान बना और करीब 2 महीने बाद करीब 2.06 लाख वर्ग किलोमीटर में फैली जम्मू और कश्मीर की रियासत भी बंट गई। कहा यह जाता रहा है कि महाराजा हरिसिंह के देरी से लिए गए निर्णय और जवाहरलाल नेहरू के यूएन में जाने से जम्मू और कश्मीर बंट गया। महाराजा हरिसिंह को स्थानीय कमांडर कर्नल मिर्जा हसन खान के विद्रोह का सामना करना पड़ा। खान ने 2 नवंबर 1947 को गिलगित-बाल्टिस्तान की आजादी का ऐलान कर दिया। हालांकि इससे 2 दिन पहले 31 अक्टूबर 1947 को हरिसिंह ने रियासत के भारत में विलय को मंजूरी दे दी थी।
 
पाकिस्तान ने 2009 में बचे हुए पीओके के 2 टुकड़े कर दिए। एक का नाम गिलगित-बाल्टिस्तान रहा, तो दूसरे का नाम 'आजाद कश्मीर'। यह 'आजाद कश्मीर' दरअसल जम्मू का ही एक हिस्सा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पास अनुमानित 5,134 वर्ग मील यानी करीब 13 हजार 296 वर्ग किलोमीटर इलाका है। मुजफ्फराबाद इसकी राजधानी है और इसमें 10 जिले हैं। जबकि, गिलगित बाल्टिस्तान लद्दाख का हिस्सा है। इसमें करीब 28 हजार 174 वर्ग मील यानी करीब 72 हजार 970 वर्ग किलोमीटर इलाका है। गिलगित-बाल्टिस्तान में भी 10 जिले हैं। इसकी राजधानी गिलगित है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर साल मौतें, जाम और अव्‍यवस्‍थाएं, फिर कैसे मिल जाती है अनुमति, ढीठ हुए बाबा प्रदीप मिश्रा और बेशर्म बना प्रशासन

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव से मांगा 'फर्जी' वोटर आईडी

मोदी के मन की बात से सरकार को कितनी हुई कमाई, राज्यसभा में खुला राज

राहुल गांधी का चुनाव आयोग को जवाब, मैंने संविधान की शपथ ली

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद की बढ़ीं मुश्किलें, फोन में मिलीं महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

सभी देखें

नवीनतम

गाजा पर इसराइल के सैन्य कब्जे से टकराव में होगी खतरनाक वृद्धि : गुटेरेश

रक्षाबंधन पर भारी बारिश से दिल्ली पानी पानी, कई राज्यों में मानसून ब्रेक

पनौती कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने जिसे भी आशीर्वाद दिया उसका राजनीतिक कॅरियर हुआ स्‍वाहा

अमेरिका के जापान पर परमाणु बम गिराने के बाद नर्क से भी बदतर हो गए 2 शहर

हिमालय की ग्लेशियर झीलों से हमेशा रहता है बाढ़ का खतरा

अगला लेख