एलओसी पर जबरदस्त गोलाबारी, खाई में गिरने से जवान की मौत

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 25 नवंबर 2019 (23:17 IST)
जम्मू। एलओसी पर पाकिस्‍तानी सेना जबरदस्त गोलाबारी कर रही है। पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण कल 16 साल पूरे करने जा रहा सीजफायर एक बार फिर से दांव पर है। इस बीच एलओसी पर खाई में गिरने से एक जवान की मौत हो गई। जम्मू के पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों, सीमांत चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागे। गोले दागने का सिलसिला सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहा।

करीब 5 घंटे तक दोनों ओर से हुई इस फायरिंग में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय सेना की ओर से इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। लोग अपने घरों में दुबके रहे, जबकि कइयों ने बंकर में भी शरण ली।

इसी बीच जिला पुंछ के कास्बा और केरनी सेक्टर में भी पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों में गोलाबारी की है। भारतीय जवान वहां भी पाकिस्तानी सैनिकों की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सेना ने रिहायशी इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को घरों से बाहर न आने की हिदायत दी है। हालांकि अभी तक इस गोलाबारी में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

रविवार रात सवा 12 बजे के करीब पाकिस्तान ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए पहले हल्के हथियारों से गोलियां दागीं। जवाबी कार्रवाई के बाद दुश्मन ने मोर्टार दागने शुरू कर दिए। यह गोलाबारी सुबह 5 बजे तक चली। फायरिंग से दहशत का माहौल बन गया है। पाकिस्तान आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने के लिए क्षेत्र में आए दिन गोलाबारी कर रहा है। शनिवार को भी पाकिस्तान ने इन इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी।

दूसरी ओर कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर गश्त लगाते हुए भारतीय सेना का एक जवान खाई में फिसल जाने से शहीद हो गया। यह हादसा रविवार देर रात का है। जवान के पार्थिव शरीर को खाई से निकाल लिया गया है। उसकी पहचान 29 वर्षीय नायक पीरा राम निवासी राजस्थान के तौर पर हुई है। शहीद के साथियों व रेजीमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कर उसके पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव भेज दिया है।

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कुपवाड़ा नियंत्रण रेखा पर भारी बर्फबारी हुई है। माइंस तापमान में भी भारतीय जवान सीमा की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए दिन-रात चौकसी बनाए हुए हैं। अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए जब नायक पीरा राम नियंत्रण रेखा पर गश्त लगा रहे थे तो बर्फ में अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में जा गिरे। उनके साथियों ने बचाव कार्य चलाया, परंतु खाई गहरी होने व अंधेरे के कारण उनका पता नहीं चल पाया। सुबह तड़के जवान का पार्थिव शरीर खाई से बाहर निकाला गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद जांगड़ा के बयान पर बवाल, क्या है कांग्रेस की मोदी से मांग

26 मई को नरसिंहपुर जिले में 3 दिवसीय कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति धनखड़

केरल तट के पास लाइबेरियाई मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए

दिल्ली पानी पानी, AAP ने शेयर की तस्वीरें, चार इंजन वाली सरकार को बताया फेल

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

अगला लेख