पाक सेना ने LoC पर बरसाए गोले, जवाब में भारतीय तोपखानों ने उस पार मचाई भारी तबाही

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (16:56 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर में एलओसी (LoC) पर कई भारतीय सैनिक तथा नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए गोलाबारी की है।
 
इस गोलाबारी में 1 नागरिक की मौत हो गई तथा 10 अन्य घायल हो गए। इस ओर काफी नुकसान हुआ है। इस पर भारतीय सेना ने जबावी कार्रवाई करते हुए जब तोपखानों के मुहं खोले तो उस पार भारी तबाही मचा दी गई।
 
कश्मीर में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के दौरे के दौरान एलओसी पर हालात बिगाड़ने की साजिश को जारी रखते हुए पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे मच्छेल (कुपवाड़ा) सेक्टर में बुधवार को भारतीय सैन्य व नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी की।
 
ALSO READ: बड़े हमले की फिराक में आतंकी, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में अलर्ट
 
पाकिस्तानी गोलाबारी में 1 नागरिक मारा गया और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों में दो भारतीय जवानों सहित 2 बच्चे भी शामिल हैं।
 
भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ठिकानों पर भारी तबाही मचाई है, लेकिन एलओसी पार हुए नुकसान का तत्काल ब्योरा नहीं मिल पाया है।
 
यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार की रात को मच्छेल के साथ सटे तंगधार सेक्टर में भी भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी की थी।
 
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर में 2018 में 328 बार आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश, बीते 5 साल में सबसे अधिक : गृह मंत्रालय
 
भारतीय जवानों ने इस पर तंगधार के सामने नीलम घाटी में स्थित दुदनियाल में पाकिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया, जिस पर पाकिस्तानी सेना की बंदूकें पूरी तरह खामोश हो गई थीं।
 
कुपवाड़ा से मिली सूचनाओं में बताया गया है कि आज तड़के एक बार फिर पाकिस्तानी सैनिकों ने कुपवाड़ा के मच्छेल सेक्टर में भारतीय नागरिक व सैन्य ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी।
 
हालांकि, इस खबर के लिखे जाने तक पाकिस्तानी गोलाबारी में किसी प्रकार का सैन्य नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन इसमें तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पाकिस्तानी गोलाबारी में 10 लोग जख्मी हुए।
 
इन सभी को पाकिस्तानी गोलाबारी के बीच ही सेना और पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, जहां एक ग्रामीण को डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया।
 
मृतक की पहचान 65 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ खान के रूप में हुई है। अन्य 9 घायलों में 2 भारतीय जवान व 2 बच्चे हैं। सभी घायलों की हालत नाजुक किंतु स्थिर बताई जा रही है।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने मच्छेल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा जंगबंदी के उल्लंघन की पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नागिक व सैन्य ठिकानों पर गोलाबारी की है।
 
अग्रिम नागरिक बस्तियों में कुछ नुकसान हुआ है। एक नागरिक की मौत हुई है। भारतीय जवानों ने भी जवाबी प्रहार करते हुए पाकस्तानी सेना के ठिकानों व उसकी निगरानी में चलने वाले आतंकी लॉन्चिंग पैड को निशाना बनाया है।
 
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन उसका तत्काल कोई पक्का ब्योरा नहीं मिला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख