पेट्रोल-डीजल उपभोक्ताओं को मिली राहत, ईंधन की कीमतें 17वें दिन भी रहीं स्थिर

Webdunia
शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (12:08 IST)
नई दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को 17वें दिन भी जीवाश्म ईंधन की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया। बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता आम जनता के बीच राहत की बात है।
 
इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है।
 
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपए और डीजल की कीमत 100.94 रुपए पर बरकरार है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 115.12 रुपए प्रति लीटर और 99.83 रुपए प्रति लीटर है। यूक्रेन में चल रहे रूस के सैन्य अभियान के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज शनिवार को 106.65 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 101.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
 
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने पिछले 30 दिनों में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की थी। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी आई है। उल्लेखनीय है कि शनिवार लगातार 17वां दिन है, जब कीमतें अपरिवर्तित रही हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
 
देश के महानगरों में इंदौर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 118.26 जबकि डीजल की कीमत 101.29, जयपुर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 118.03 जबकि डीजल की कीमत 100.92, पटना में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 116.23 जबकि डीजल की कीमत 101.06, लखनऊ में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.25 जबकि डीजल की कीमत 96.83, बालाघाट में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 120.48 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 103.32, श्रीगंगानगर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 123.16 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 105.55, नोएडा में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.47 जबकि डीजल की कीमत 97.03 रुपए प्रति लीटर है।
 
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

अगला लेख