पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भाजपा का तर्क, घटे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम...

Webdunia
मंगलवार, 11 सितम्बर 2018 (10:01 IST)
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई मोदी सरकार पर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा है। दामों पर किए गए ट्वीट से भाजपा खूब ट्रोल हुई। भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्‍विटर हैंडल से ग्राफिक्स के जरिए दिखाया कि किस तरह 16 मई 2009 से लेकर 16 मई 2014 तक यूपीए-2 के दौरान पेट्रोल की कीमतों में 75.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

कीमत 40.62 रुपए से बढ़कर 71.41 रुपए तक पहुंच गई, लेकिन भाजपा सरकार में 16 मई 2014 से लेकर 10 सितंबर 2018 तक दामों में बढ़ोतरी 13 प्रतिशत ही रही। पेट्रोल की कीमत 71.41 रुपए से बढ़कर 80.73 रुपए तक पहुंची।

भाजपा ने ठीक इसी तरह डीजल के दाम भी ग्राफिक्स के जरिए बताने की कोशिश की 2009-14 तक यूपीए-2 सरकार के दौरान डीजल के दाम में 83.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कीमत 30.86 रुपए से बढ़कर 56.71 रुपए तक पहुंच गई।

लेकिन मोदी सरकार में 16 मई 2014 से लेकर 10 सितंबर 2018 तक दामों में बढ़ोतरी सिर्फ 28 प्रतिशत ही रही। डीजल की कीमत 56.71 रुपए से बढ़कर 72.83 रुपए पहुंची। सोशल मीडिया पर भाजपा के इस ट्वीट की यूजर्स ने ट्रोलिंग शुरू कर दी।

इसके बाद कांग्रेस के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से नया इंफ्रोग्राफिक्स चार्ट ट्वीट किया गया, जो देखने में भाजपा जैसा ही है। लेकिन इसमें कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का ब्योरा भी है। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा कि इसलिए देश की अर्थव्यवस्था संभालने में हम बेहतर थे।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में बताया कि 16 मई 2009 से लेकर 16 मई 2014 के बीच जब पेट्रोल की कीमत 40.62 रुपए से बढ़कर 71.41 रुपए हुई, उस दौरान कच्चे तेल की कीमत में 84 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

दूसरी ओर मोदी सरकार में 16 मई 2014 से 10 सितंबर 2018 के बीच कच्चे तेल के दाम 34 फीसदी घटते हुए 107 डॉलर प्रति बैरल से 71 रुपए प्रति बैरल हो गए। इसके बाद भी पेट्रोल के दाम में इजाफा हुआ और पेट्रोल 71 रुपए से बढ़कर 80 रुपए के पार पहुंच गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections : मतदान के आंकड़े 48 घंटे के भीतर जारी करने की मांग, Supreme Court ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं : अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस का माओवादी घोषणा पत्र लागू हुआ तो भारत दिवालिया हो जाएगा : प्रधानमंत्री मोदी

बिभव ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया यह आरोप...

वैवाहिक बलात्कार : नए कानून को लेकर याचिका पर SC ने केंद्र से मांगा जवाब

अगला लेख