फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, महाराष्‍ट्र के परभणी में 121 रुपए पार

Webdunia
रविवार, 3 अप्रैल 2022 (07:49 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। तेल कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। पिछले 13 दिनों में 11 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल 8 रुपए प्रति लीटर महंगे हो चुके है।
 
देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल महाराष्ट्र के परभणी में हैं। यहां 1 लीटर पेट्रोल 121.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। नांदेड़ में पेट्रोल की कीमत 120.62 रुपए प्रति लीटर है।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 94.67 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
मुंबई में पेट्रोल के दाम 84 पैसे बढ़े हैं। वहीं डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 118.41 रुपए और 102.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे बढ़कर 113.03 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत भी 80 पैसे बढ़कर 97.82 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे का इजाफा हुआ और यहां आज 1 लीटर पेट्रोल के 108.96 रुपए चुकाने होंगे। डीजल के दाम 75 पैसे बढ़कर 99.04 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
इस तरह बढ़े पेट्रोल के दाम : देश में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 12वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। 22 मार्च के 80 पैसे बढ़ाए गए थे। इसके बाद 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को भी 80 पैसे की वृद्धि की गई। 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा हुआ तो 28 मार्च को 30 पैसे बढ़ाए गए। इन 12 दिनों में केवल 24 मार्च और 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए। हालांकि 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को भी पेट्रोल की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा हुआ।
 
इस तरह बढ़े डीजल के दाम : इसी तरह 13 दिन में डीजल भी 8 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। 22 मार्च को पेट्रोल की तरह ही डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 23, 25, 26, 30 और 31 मार्च को भी डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 27 मार्च को इसके दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए और 28 मार्च को तेल कंपनियों ने डीजल पर 35 पैसे बढ़ा दिए। पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम भी 24 मार्च और 1 अप्रैल को स्थिर थे। 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को डीजल की कीमते 80 पैसे बढ़ाई गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

अगला लेख