बदरीनाथ, बदरीनाथ के दर्शन के बाद, देश के आखिरी गांव में पीएम मोदी (Live)

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022 (12:56 IST)
केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बद्रीनाथ-केदारनाथ के दर्शनों के लिए उत्तराखंड पहुंचे। 2 दिवसीय यात्र के पहले दिन वे पहले केदारनाथ पहुंचे और वहां दर्शन पूजन के बाद रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। यहां से वे बदरीनाथ रवाना हो गए। वे पहली बार बदरीनाथ में रात्रि प्रवास करेंगे। पल-पल की जानकारी...  

-उत्तराखंड के माणा गांव में पहुंचे पीएम मोदी।
-19,000 फीट ऊंचे इस गांव में कई विकासकार्यों की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी। जनसभा भी करेंगे।
-चीन सीमा से सटे माणा गांव को देश का आखिरी गांव भी कहा जाता है।
<

Uttarakhand | Prime Minister Narendra Modi reviews the progress of development work of the riverfront in Badrinath pic.twitter.com/z21DP2o808

— ANI (@ANI) October 21, 2022 >-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिला में केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद चमोली में बदरीनाथ धाम पहुंचे और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की।
-राज्य की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे और कुछ नयी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
-कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चमोली जिले में स्थित नर और नारायण पर्वतों के बीच स्थित विष्णु के धाम पहुंचने पर प्रधानमंत्री का तीर्थ पुरोहितों तथा अन्य लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।
-प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बदरीनाथ मंदिर को पीले और नारंगी फूलों से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि विधान से प्रधानमंत्री की पूजा संपन्न करवा रहे हैं।
-मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
-इसके अलावा, वह बदरीनाथ के निकट स्थित सीमांत माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करेंगे। प्रधानमंत्री के रूप में मोदी का यह दूसरा बदरीनाथ दौरा है।
-करीब ढाई घंटे केदारनाथ में रहे पीएम मोदी, बद्रीनाथ के लिए रवाना।
-प्रधानमंत्री ने गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। इससे केदारनाथ की कठिन पैदल यात्रा का एक सुगम विकल्प उपलब्ध होगा और श्रद्धालु केवल 30 मिनट में बाबा केदार के द्वार तक पहुंच सकेंगे।
-प्रधानमंत्री हेलीपैड से सीधे केदारनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से उनकी पूजा संपन्न कराई। इस दौरान, पुजारियों ने भगवान से प्रधानमंत्री को देश को आगे ले जाने के लिए शक्ति देने की कामना की।
-इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पहने गए सफेद रंग के पहाड़ी परिधान और पहाड़ी टोपी ने सबका ध्यान अपनी ओर खासतौर पर आकृष्ट किया।
-मंदिर में पूजा में बैठे मोदी के परिधान पर स्वास्तिक का चिह्न भी दिखाई दिया।
-मंदिर से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबर सिंह संधु भी मौजूद रहे।
-पीएम मोदी ने हिमाचल के चंबा में महिलाओं द्वारा गिफ्ट की गई ड्रेस पहनी।
-केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी पारंपरिक पहाड़ी पगड़ी में कर रहे हैं पूजा।
-केदारनाथ मंदिर में मंत्रोच्चार की गूंज।
-प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का केदारनाथ का यह छठा और बदरीनाथ का दूसरा दौरा होगा।
-पीएम मोदी पहली बार बदरीनाथ में रात्रि प्रवास करेंगे।
-प्रधानमंत्री उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपए के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। वे केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
-प्रधानमंत्री आज बद्रीनाथ और शनिवार को केदारनाथ में रहेंगे।
-उत्तराखंड के राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ रहेंगे।
 
 
केदारनाथ से पीएम बदरीनाथ पहुंचेंगे। करीब 11:30 बजे वह भगवान बदरीनाथ के मंदिर में दर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वह आगमन प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
Show comments

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस