Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SCO समिट में पीएम मोदी बोले- बढ़ता कट्टरपंथ सबसे बड़ी समस्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें SCO समिट में पीएम मोदी बोले- बढ़ता कट्टरपंथ सबसे बड़ी समस्या
, शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (12:16 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए SCO समिट को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बढ़ता कट्टरपंथ सबसे बड़ी समस्या है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान के हालात से चुनौतियां बढ़ीं है। बढ़ता कट्टरपंथ सबसे बड़ी चुनौती है। हम एससीओ की अध्यक्षता में भारत द्वारा प्रस्तावित गतिविधियों के कैलेंडर में सभी एससीओ देशों से सहयोग और समर्थन की उम्मीद करते हैं। कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा और अंतर-विश्वास के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, यह हमारे युवाओं के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।
 
उन्होंने कहा, ‘इस साल हम SCO की 20 वर्षगांठ मना रहे हैं। मैं वार्ता के नए साझेदारों साऊदी अरह, मिस्र और कतर का भी स्वागत करता हूं।’
उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में भारत ने अपनी विकास यात्रा में तकनीक का सफल सहारा लिया है। चाहे financial inclusion बढ़ाने के लिए यूपीआई और रूपै कार्ड हों, या कोविड से लड़ाई में हमारे आरोग्य-सेतु और कोविन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्मस, इन सभी को हमने स्वेच्छा से अन्य देशों के साथ भी साझा किया है।
 
पीएम ने कहा कि यदि हम इतिहास पर नज़र डालें, तो पाएंगे कि मध्य एशिया का क्षेत्र उदारवाद, और प्रगतिशील संस्कृति और मूल्यों का गढ़ रहा है। सूफीवाद जैसी परम्पराएं यहां सदियों से पनपी और पूरे क्षेत्र और विश्व में फैलीं। इनकी छवि हम आज भी इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत में देख सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चारधाम यात्रा 18 सितंबर से संचालित करने का निर्णय लिया उत्तराखंड सरकार ने