बागेश्वर धाम में पीएम मोदी बोले, सबका इलाज, सबका आरोग्य

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (15:25 IST)
PM Modi in Bagheshwardham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बागेश्वर धाम पहुंच कर बालाजी की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बागेश्वरधाम मेडिकल और साइंस रिसर्च सेंटर की आधारशीला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब देश ने मुझे सेवा का अवसर दिया, तो मैंने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। इस संकल्प का भी एक बड़ा आधार है- सबका इलाज, सबको आरोग्य।
 
पीएम मोदी ने कहा, बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार, वीरों की इस धरती बुंदेलखंड आने का सौभाग्य मिला है और इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमान जी की कृपा है कि आस्था का ये केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। अभी मैंने यहां श्री बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का भूमिपूजन किया है। ये संस्थान 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में ही इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी।
 
उन्होंने कहा कि आज कल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग, सदियों से किसी न किसी वेष में रहते रहे हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर ये किचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना और उसको तोड़ना ही इनका एजेंडा है।
<

PM Shri @narendramodi lays the foundation stone of Bageshwar Dham Medical and Science Research Institute at Garha village in Chhatarpur, Madhya pradesh. https://t.co/sGPVcDOOCq

— BJP (@BJP4India) February 23, 2025 >
उन्होंने कहा कि इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूरत करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानि, अब यहां बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा।
 
पीएम मोदी ने कहा, हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम... ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि आज कल हम देख रहे हैं महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है- ये एकता का महाकुंभ है। इस एकता के महाकुंभ में हजारों डॉक्टर्स, हजारों स्वयंसेवक स्वतः स्फूर्त भाव से, समर्पित और सेवाभाव से इसमें लगे हुए हैं।
<

पीएम श्री @narendramodi ने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम स्थित बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त देशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। pic.twitter.com/MZZComEb3F

— BJP (@BJP4India) February 23, 2025 >
जो लोग एकता के इस महाकुंभ में जा रहे हैं वो इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। ऐसे ही भारत में कितने ही बड़े-बड़े अस्पताल भी हमारे धार्मिक संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल जो बजट आया है उसमें भी कैंसर से लड़ने के लिए कई सारी घोषणाएं की गई हैं और मोदी ने तय किया है कि कैंसर की दवाओं को और सस्ता किया जाएगा। अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

CAPC में बोले ट्रंप, वोटर टर्नआउट के लिए भारत को दिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

विधानसभा में तीसरे दिन भी धरने पर कांग्रेस MLA, इंदिरा गांधी को दादी कहने पर नहीं थमा बवाल

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

अगला लेख