पीएम मोदी ने बेंगलुरु में की रात्रिभोज बैठक में प्रसिद्ध हस्तियों से मुलाकात

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (16:33 IST)
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां कन्नड़ अभिनेता यश और ऋषभ शेट्टी, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ तथा वेंकटेश प्रसाद समेत कुछ अन्य मशहूर हस्तियों से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार सोमवार को 'एयरो इंडिया' के 14वें संस्करण के उद्घाटन में भाग लेने के लिए मोदी के यहां पहुंचने के बाद रविवार को यहां राजभवन में आयोजित रात्रिभोज बैठक में यह मुलाकात हुई।
 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने मोदी और यश, शेट्टी, दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार और 'अय्यो श्रद्धा' के नाम से मशहूर हास्य कलाकार श्रद्धा की एक तस्वीर ट्वीट की। भाजपा ने तस्वीर के साथ किए गए ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में कर्नाटक फिल्म जगत के दिग्गजों से मुलाकात की। उन्होंने उनसे संस्कृति और नए भारत एवं कर्नाटक की प्रगति में उनके योगदान के बारे में चर्चा की।
 
इसके साथ ही क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे, एथर एनर्जी के सहसंस्थापक एवं सीईओ तरुण मेहता और ज़ेरोधा के सहसंस्थापक निखिल कामथ सहित अन्य हस्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कुंबले ने ट्वीट किया कि 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी से कल बेंगलुरु में राजभवन में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है। हम अपनी बातचीत को संजोएंगे। धन्यवाद पीएमओ इंडिया।'
 
वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा कि 'कल रविवार को राजभवन, बेंगलुरु में अपने क्रिकेट सहयोगियों के साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने भारत में खेल के बुनियादी ढांचे, ओलंपिक और खेल संस्कृति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।' श्रद्धा ने ट्वीट किया कि 'नमस्कार, हां, मैंने हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मेरे लिए उनका पहला शब्द था 'अय्यो!' धन्यवाद पीएमओ इंडिया।'
 
प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक को अद्भुत करार देते हुए मेहता ने एक ट्वीट में कहा कि उन्हें बैटरी विनिर्माण, विकसित ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं और निश्चित रूप से भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में गहरी समझ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बंटेंगे तो कटेंगे नारे को समझ नहीं पाए अजित पवार

बिरसा मुंडा की जयंती के सहारे आदिवासी वोटर्स की गोलबंदी में जुटी भाजपा?

Petrol Diesel Prices: घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदलीं, जानें ताजा भाव

श्रीलंका के राष्ट्रपति की npp को मिला संसदीय बहुमत, 225 में से 113 सीटें हासिल कीं

हेमंत सोरेन का दावा, पेपर लीक के पैसों का झारखंड चुनाव में इस्तेमाल कर रही है भाजपा

अगला लेख