पीएम मोदी ने की वुहान से भारतीयों को निकालने वाली बचाव टीम की सराहना

Webdunia
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (00:01 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस (Corona Virus) प्रभावित चीन के वुहान शहर से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों और चिकित्सा दल के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इस बचाव अभियान ने दुनियाभर में प्रवासी भारतीयों को आश्वस्त किया है कि पूरा देश संकट के समय उनके साथ खड़ा रहेगा।

प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र सोमवार को इस अभियान में शामिल टीम को सौंपे गए। एयर इंडिया के चालक दल के कुल 68 सदस्य और दिल्ली के सफदरजंग और आरएमएल अस्पतालों से 6 चिकित्सक और 4 नर्सिंग अधिकारी उन 2 विशेष उड़ानों में शामिल थे, जिन्होंने वुहान से 647 भारतीयों और मालदीव के 7 नागरिकों को निकाला था।

टीम के जीवनरक्षक प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, बचाव टीम द्वारा प्रदर्शित धैर्य, दृढ़ संकल्प और करुणा यह साबित करती है कि चरित्र की असल परीक्षा प्रतिकूल परिस्थिति में होती है। चीन में घातक कोरोना वायरस से 105 और लोगों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1770 पहुंच गई।

चालक दल और चिकित्सा दल के सदस्यों को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसे परिदृश्य में संकट में फंसे भारतीय नागरिकों को निकाले जाने से न केवल बचाए गए लोगों को राहत मिली है, बल्कि इसने दुनियाभर में बसे भारतीय प्रवासियों को भी आश्वस्त किया है कि संकट के समय में पूरा देश एकजुट होकर उनके साथ खड़ा है। आपके अथक प्रयास प्रत्येक नागरिक को समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करते हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां एक समारोह में चालक दल के प्रत्येक सदस्य को ये पत्र सौंपे जबकि केन्द्रीय मंत्री हषवर्धन ने राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण भवन में चिकित्सकों की टीम और नर्सिंग अधिकारियों को ये पत्र दिए।

हर्षवर्धन ने सोमवार को यहां आईटीबीपी के एक केंद्र में उन भारतीयों से मुलाकात की जिन्हें चीन के कोरोना वायरस प्रभावित वुहान शहर से लाकर पृथक रखा गया है। इनमें से करीब 200 लोगों को छुट्टी मिल गई है। भारत में कोरोना वायरस के अब तक 3 मामलों की पुष्टि हुई है। हर्षवर्धन ने कहा कि इस वायरस से संक्रमित दो लोगों को अब छुट्टी दे दी गई है जबकि तीसरे व्यक्ति की हालत स्थिर है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान को लगा एक और झटका, भारतीय टेक्निशियंस के लौटने से हुआ PSL में भारी नुकसान

पीएम मोदी बोले, पूर्वोत्तर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है

Love Jihad: रेप किया, नॉनवेज खिलाया, कलावा निकाला, एक वकील और दूसरी आदिवासी पीड़िता ने की मोहसिन के खिलाफ शिकायत

निशिकांत दुबे ने शेयर किया 1991 भारत पाकिस्तान एग्रीमेंट, क्या बोली कांग्रेस?

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में खून चढ़ाए जाने के बाद गर्भवती महिला की मौत

अगला लेख