शशि थरूर से हाथ मिलाकर पीएम मोदी ने क्‍यों कहा, जहां मैसेज जाना था वहां पहुंच चुका है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 2 मई 2025 (14:25 IST)
यहां सीएम विजयन भी बैठे हैं, ये तो इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर बैठे हैं। आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा। जहां मैसेज जाना था चला गया है। आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था। केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया। मैं उन्हें नमन करता हूं।

यह बात पीएम मोदी ने केरल में कही। उन्‍होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर से हाथ मिलाया और कहा कि जहां मैसेज जाना था, वहां चला गया। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी का बिना नाम लिए तंज कसा।

केरल में विझिंजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन करते हुए उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान गौतम अडाणी का भी जिक्र किया।

नाम लिए बगैर कहा मोदी ने : प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने गौतम अडाणी का जिक्र करते हुए कहा— यहां गौतम अदाणी भी मौजूद थे। अडाणी ने जितना अच्छा पोर्ट यहां बनाया है उतना अच्छा पोर्ट तो गुजरात में भी नहीं बनाया था।

कितनी लागत में बना है विझिंजम पोर्ट : विझिंजम पोर्ट को करीब 8800 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसकी ट्रांसशिपमेंट हब क्षमता आने वाले टाइम में तीन गुना होगी। इसे बड़े कार्गो जहाजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। पीएम मोदी ने कहा, ''अब तक भारत की 75% ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां विदेशी बंदरगाहों पर होती थीं, जिसके परिणामस्वरूप देश को काफी राजस्व नुकसान होता था। हालांकि, अब यह स्थिति बदलने वाली है। पहले विदेशों में खर्च होने वाला धन अब घरेलू विकास में लगाया जाएगा, जिससे विझिंजम और केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कंगाली की कगार पर Pakistan, नहीं कर पाएगा भारत का मुकाबला, 10 Points से समझिए

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आया अमेरिका से फोन, पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर कही बड़ी बात

मोदी का मास्टरप्लान: पाकिस्तान का 'एंडगेम' तैयार, क्या टुकड़े-टुकड़े होगा पड़ोसी मुल्क?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: गंगा एक्सप्रेस वे पर वायुसेना ने दिखाई ताकत, राफेल, सुखोई और जगुआर ने भरी उड़ान

House Arrest के नाम पर अश्‍लीलता का नंगा नाच, sex पोजिशन से लेकर kiss करने तक के टास्‍क हो रहे शूट, मचा बवाल

गर्मी के मौसम में दिल्ली पानी पानी, AAP ने इस तरह साधा भाजपा पर निशाना

WBBSE Exam Result : बंगाल में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी पास हुए

पीएम मोदी से बोले ओवैसी, केवल घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ

अगला लेख