किस समुदाय से आते हैं सीपी राधाकृष्णन? उपराष्ट्रपति पद के लिए PM मोदी ने मांगा विपक्षी दलों से सहयोग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 अगस्त 2025 (11:48 IST)
CP Radhakrishnan is NDA candidate for post of Vice President: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों से अपील की है कि वे उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करें। मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में राधाकृष्णन को सम्मानित किया और एनडीए के सांसदों से उनका परिचय भी कराया। हालांकि विपक्ष की ओर से अभी कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया है, लेकिन विपक्ष की ओर से डीएमके के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा का नाम चल रहा है। 
 
ओबीसी समाज से आते हैं राधाकृष्णन : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन का समर्थन करना चाहिए ताकि राज्यसभा सभापति का चुनाव महासमिति के माध्यम से हो सके। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सर्वसम्मति बनाने के लिए सभी दलों के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक में कहा कि राधाकृष्णन ओबीसी समाज से आते हैं और बेहद सहज स्वभाव का जमीनी नेता हैं। वे राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई बैठक में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत एनडीए के शीर्ष सांसद और नेता मौजूद थे। 
<

Met Thiru CP Radhakrishnan Ji. Conveyed my best wishes on his being the NDA’s Vice Presidential nominee. His long years of public service and experience across domains will greatly enrich our nation. May he continue to serve the nation with the same dedication and resolve he has… pic.twitter.com/5vjFzzwUqn

— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2025 >
अविवादित नेता हैं राधाकृष्णन : मोदी ने राधाकृष्णन की तारीफ करते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति पद के लिए श्रेष्ठ व्यक्ति हैं। उन्होंने बिना किसी विवाद के जीवन जिया है। भाजपा के अनुभवी नेता राधाकृष्णन (67) मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वे उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन 20 अगस्त को दाखिल कर सकते हैं। जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद रिक्त हुआ है। 

राधाकृष्णन की जीत तय : रीजीजू ने कहा कि राधाकृष्णन ने किसी भी विवाद से दूर रहकर एक साधारण जीवन जिया है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनका चुनाव पूरे देश के लिए खुशी की बात होगी। भाजपा नीत राजग को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है।
 
दूसरी ओर, विपक्षी गठबंधन इंडिया ने भी संकेत दिए हैं कि वह भी उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि विपक्षी उम्मीदवार भी तमिलनाडु से ही होगा। इस पद के लिए डीएमके नेता तिरुचि शिवा का नाम प्रमुखता से सामने आया है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चीनी विदेश मंत्री के साथ मीटिंग में बोले जयशंकर- भारत-चीन संबंधों के लिए बॉर्डर पर शांति जरूरी

Vladimir Putin : आखिर क्या है राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पू सूटकेस का रहस्य, दुश्मनों से क्या है कनेक्शन

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

किस आंतरिक खतरे और साजिश की बात कर रहे हैं पूर्व सेना प्रमुख नरवणे?

बाबा रामदेव पर फिसली बृजभूषण शरण सिंह की जुबान, जिसके नाम पर कमा-खा रहा है...

सीएम रेखा गुप्ता का दावा, दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं

व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच सूट पर चर्चा, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- 'जम रहे हो!'

तेज प्रताप यादव की तेजस्वी को चेतावनी, गद्दारों से रहो सावधान

कुत्‍तों के विवाद के बीच महाकाल की ड्यूटी में तैनात श्‍वान सोशल मीडिया में हो गया दुलारा, सिखा रहा कैसे करें शिव की भक्‍ति

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किया वोट चोरी का दावा, 2 महीने में 16 लाख वोटर्स बढ़ाने पर सवाल, 27 विधानसभा सीटों पर सीधा असर

अगला लेख