मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के ट्‍वीट के बाद PMO ने सुधारी मोदी की गलती

Webdunia
बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (11:54 IST)
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार देर शाम आए तूफान और बारिश से 35 लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की मौतों पर दुख व्यक्त किया था, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की नाराजी के बाद पीएमओ ने सुधारकर ट्‍वीट किया।

दरअसल, प्रधानंमत्री ने ट्‍वीट कर गुजरात में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थीं, जवाब में कमलनाथ ने नाराजी जाहिर करते हुए कहा था कि आप पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं न कि सिर्फ गुजरात के।

इसके बाद पीएमओ रिट्‍वीट कर कहा कि प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और देश के अन्य हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान से हुई मौतों को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही एक अन्य ट्‍वीट में पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री सहायता कोष से मदद देने की घोषणा की।

दूसरी ओर महाराष्ट्र के माढा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कुछ राज्यों में कल आए तूफान में कई लोगों की मृत्यु हुई है। किसानों की फसलों का भी नुकसान हुआ है। मैंने अफसरों से कहा है कि आम जन को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए। जिन्होंने अपने स्वजन खोये हैं उन परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।

उल्लेखनीय है कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, भारी बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है। देश के विभिन्न हिस्सों में इसके कारण 25 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। कई जगहों पर पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे उखड़ गए। फसलों को भी असमय बारिश और ओलावृष्टि से काफी नुकसान पहुंचा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सिंधु तक, संसद में PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

डिम्पल ने साधा केंद्र पर निशाना, पूछा कि किसी मंत्री ने संघर्षविराम की घोषणा क्यों नहीं की, ट्रंप से सूचना क्यों मिली?

Sushant Singh : सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी, क्लोजर‍ रिपोर्ट पर मांगा जवाब

कांग्रेस पर जमकर भड़के सीएम डॉ. मोहन यादव, कहा- विपक्ष का चरित्र गिरगिट जैसा

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

अगला लेख