पीएनबी घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने नाराज होकर मुल्तवी की सुनवाई

Webdunia
शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (18:45 IST)
नई दिल्ली। एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल के खिलाफ याचिकाकर्ता की आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज उच्चतम न्यायालय ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले से संबंधित याचिका की सुनवाई 9 अप्रैल तक के लिए शुक्रवार को मुल्तवी कर दी।


केंद्र सरकार के सबसे बड़े विधि अधिकारी (एटॉर्नी जनरल) मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चन्द्रचूड़ की पीठ के समक्ष पीएनबी घोटाला मामले की अदालत की निगरानी में जांच कराए जाने की मांग का विरोध किया गया।

वेणुगोपाल ने दलील दी कि पीएनबी धोखाधड़ी मामले की जांच जारी है और सरकार नहीं चाहती कि जांच शीर्ष अदालत की देखरेख में की जाए। एटॉर्नी जनरल ने पेशे से वकील विनीत ढांडा की याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि क्या यह न्यायोचित है कि कोई व्यक्ति जनहित याचिका दायर करके यह कहे कि जांच की स्थिति के बारे में अदालत को अवगत कराया जाना चाहिए। अदालतों द्वारा समानांतर जांच नहीं की जा सकती।

इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सरकार जांच की स्थिति रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में क्यों नहीं अदालत के समक्ष पेश करती है? वेणुगोपाल ने कहा कि अदालतें अब इस तरह के आदेश समय-समय पर जारी करती रही हैं, लेकिन इससे जांच एजेंसियों का मनोबल गिरता है।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील जेपी ढांडा ने दावा किया कि इस जनहित याचिका में अदालत की निगरानी में जांच की मांग नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शायद एटॉर्नी जनरल ने याचिका पढ़ी नहीं है। सीनियर ढांडा ने न्यायालय को एटॉर्नी जनरल से यह पूछने को कहा कि क्या वेणुगोपाल ने याचिका पढ़ी है?

इस पर न्यायमूर्ति खानविलकर ने सीनियर ढांडा से पूछा कि आपने आखिर यह कैसे मान लिया कि एटॉर्नी जनरल ने आपकी याचिका नहीं पढ़ी है? जेपी ढांडा ने कहा कि अदालत खुद वेणुगोपाल से पूछ ले। इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हम एक वकील से भी यह नहीं पूछ सकते कि उसने याचिका का सारांश पढ़ा है या नहीं। हम एटॉर्नी जनरल से ऐसा कैसे पूछ सकते हैं? यह कैसी भाषा है? कृपया अदालत की गरिमा बनाए रखें। आपको केवल यही कहना चाहिए था कि आपकी याचिका में ऐसी मांग नहीं की गई है।

न्यायमूर्ति खानविलकर ने भी कहा कि आपको जनहित याचिका दायर करने की अनुमति मिली है, इसका यह मतलब नहीं कि आप कुछ भी कह सकते हैं। इसके बाद न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए मामले की सुनवाई 9 अप्रैल के लिए मुल्तवी कर दी।

न्यायालय ने कहा कि हम इसकी सुनवाई आज (शुक्रवार को) नहीं करेंगे। कोई व्यक्ति एटॉर्नी जनरल को यह नहीं कह सकता कि उन्होंने याचिका पढ़ी है या नहीं? इस तरह की दलीलें अस्वीकार्य हैं। याचिकाकर्ता ने पीएनबी घोटाले के आरोपियों- नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को 2 माह के भीतर भारत वापस लाने के निर्देश देने का अनुरोध न्यायालय से किया है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

Nagpur Violence: कोई दूध लेने गया था तो किसी को पकड़नी थी ट्रेन, अब लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग

बुरहानपुर में तनाव, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़के लोग

धरती पर लौटे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, अब क्या है चुनौतियां?

9 माह बाद धरती पर लौटीं भारत की बेटी सुनीता विलियम्स, राजनाथ ने इस तरह दी बधाई

क्या थम जाएगा रूस यूक्रेन युद्ध, ट्रंप और पुतिन में किस बात पर बनी सहमति?

अगला लेख