तिहाड़ जेल में कैदी के यौन शोषण मामले में NHRC ने दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (19:32 IST)
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में कैदियों द्वारा एक साथी कैदी का यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी खबरों को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार और कारागार महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। 22 वर्षीय एक कैदी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने को लेकर 30 दिसंबर को मीडिया में आई खबरों पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया है। 
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मामले की जांच के लिए अपनी टीम को मौके पर भेजने का फैसला किया है। मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार तिहाड़ जेल में साथी कैदियों द्वारा 22 वर्षीय एक कैदी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने को लेकर 30 दिसंबर को मीडिया में आई खबरों पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया है। बयान के अनुसार पीड़ित कैदी का इलाज चल रहा है।
 
एनएचआरसी ने कहा कि अगर मीडिया में आई खबर सही है तो यह पीड़ित के जीवन और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और कारागार महानिदेशक को जारी नोटिस के अनुसार आयोग ने 4 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
 
बयान में कहा गया है कि रिपोर्ट में पीड़ित के स्वास्थ्य की मौजूदा स्थिति, दोषी अधिकारियों और आरोपी कैदियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदम और उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी देने को कहा गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

Chhattisgarh : दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख के इनामी टॉप कमांडर सहित 3 को किया ढेर

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

बागपत के एक ही गांव के 36 युवाओं का UP पुलिस में चयन, बगैर कोचिंग के हासिल की सफलता

ई बेचारी को कुछ नहीं आता, जो है तेरे हसबैंड का है, तू तो सही हसबैंड भी नहीं बन पाया

विधवा को मुआवजे के लिए उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, 9 साल से लड़ रही थी मुकदमा

अगला लेख