मणिपुर हिंसा के खिलाफ लंदन में प्रदर्शन, महिलाओं का मौन जुलूस

Webdunia
शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (18:04 IST)
Protest in London against Manipur violence: मणिपुर में हिंसा के खिलाफ विरोध जताने के लिए ब्रिटेन स्थित भारतीय मूल के एक महिला समूह ने लंदन में प्रदर्शन करते हुए मौन जुलूस निकाला।
 
द वूमन ऑफ नॉर्थ ईस्ट इंडिया सपोर्ट नेटवर्क (WMESM) संगठन से जुड़े पुरुषों और महिलाओं ने यहां भारतीय उच्चायोग के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। चेहरे पर मास्क लगाए प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां भी ले रखी थीं। 
 
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बुधवार शाम को पार्लियामेंट स्क्वायर से जुलूस निकाला जो संसद भवन परिसर के सामने स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष खत्म हुआ। नबनीता सिरकार ने प्रदर्शन के फोटो ट्‍विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि भारत के पूर्वोत्तर की '8 सिस्टर्स' भारतीय उच्चायोग के समक्ष एकत्रित हुईं और उन्होंने पार्लियामेंट स्क्वायर तक मार्च किया। 
 
दर्द और गुस्सा : डब्ल्यूएनईएसएन ने एक बयान में कहा कि हमने मणिपुर में दो कुकी आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ अपना दर्द और क्षोभ व्यक्त करने और पीड़िताओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए जुलूस निकाला।
<

8 sisters of Northeast, India came together today at Indian High Commission, London and marched to Parliament Square, stood under the statue of Gandhi in a dignified silent protest against the naked parade of the women in Manipur, other ongoing violations pic.twitter.com/Qw0o6nfn1Z

— nabanita sircar (@sircarnabanita) July 26, 2023 >
इस समूह को समुदाय आधारित महिलाओं की सहायता के नेटवर्क के तौर पर वर्ष 2020 में महामारी के दौरान स्थापित किया गया था। इस प्रदर्शन में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के लोग शामिल थे। 
 
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में 3 मई से शुरू हुई हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा के मामले में 6000 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
  

मौसी बना रही थी इंस्टाग्राम के लिए रील, गंगा में डूब गई 4 साल की भानजी

CM सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल, लोकायुक्त पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

सावधान! दुकानदार ने अंकल कहा तो भड़का ग्राहक, साथियों को बुलाकर कर दी पिटाई

योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाली महिला निकली मनोरोगी, पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ा

यूपी, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख बदली, क्या है इस फैसले की वजह

मिजोरम में ऑनलाइन ठगों का कहर, 9 महीने में लूटे 8 करोड़ रुपए

जीवित पति को मृत दिखाकर पा रही थी विधवा पेंशन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा

Delhi : महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1000 प्रतिमाह, अरविंद केजरीवाल बोले कर रहा हूं प्रबंध

यूपी के बाहुबली MLA राजा भैया ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा वापस लिया

क्‍या आयकर कानून में होगा बदलाव, विभाग को मिले 6500 सुझाव